कितनी ख़तरनाक हो सकती है टीआरपी?

    • Author, सुनीता पांडेय
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

टीआरपी किसी भी धारावाहिक को मेक और ब्रेक करने की क्षमता रखता है.

इसका सबसे बड़ा उदाहरण है सोनी चैनल का धारावाहिक 'बड़े भैया की दुल्हनिया'.

इस धारावाहिक को प्रसारण के मात्र तीन महीने ही हुए थे कि खबर आई कि इस हफ़्ते इसे ऑफ़ एयर किए जाने की तैयारी हो चुकी है.

इसकी वजह यह है कि रोमांचक, जिंदगी से जुड़े होने और आधुनिक प्रेम कहानियों पर आधारित होने के बावजूद यह धारावाहिक टीआरपी सूची में अपनी जगह बनाने में असमर्थ रहा.

शो मेकर्स के मुताबिक, "इस धारावाहिक की कहानी इतनी ही थी. धारावाहिक की शुरुआत बड़े भैया की दुल्हनिया ढूंढ़ने से शुरू हुई थी जो उन्हें मिल चुकी है. अब धारावाहिक को ज़बरदस्ती खींचने का कोई मतलब नहीं."

इस धारावाहिक के लिए बनाए गए सेट पर करोड़ो रूपये खर्च किए गए. लेकिन अब धारावाहिक ऑफ एयर होने की तैयारी में है.

अब इसकी जगह नया धारावाहिक 'बेहद' प्रसारित किया जाएगा, जिसमें छोटे परदे की मशहूर एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट और बिग बॉस फेम के कुशाल टंडन नज़र आएंगे.

अगर बात करें टीआरपी सूची की तो धारावाहिक 'ब्रह्मराक्षस' टीआरपी की दौड़ में पिछले कई हफ़्तों से लगातार सबसे आगे चल रहा है.

इस धारावाहिक की पटकथा ऐसी है कि दृश्यों का फिल्मांकन और प्रस्तुतीकरण दर्शकों को आगे देखने के लिए मजबूर करता है, जो इसकी सफलता का सबसे बडा राज़ है.

वहीं इस हफ़्ते दूसरे नंबर पर है स्टार प्लस का लोकप्रिय धारावाहिक 'ये हैं मोहबतें'. शो मेकर्स इसमें काफ़ी बदलाव लाने की तैयारी में हैं.

शो में अब आठ साल का गैप होने जा रहा है, यानी आगे आने वाले एपिसोड में कहानी आठ साल बाद की दिखाई जाएगी.

एक बार फिर रमन (करन पटेल) और इशिता (दिव्यांका त्रि‍पाठी) साथ में दिखेंगे.

धारावाहिक में अभी दिखाया गया है कि दिव्यांका यानी 'इशिता भल्ला' की मौत हो गई है, लेकिन वो बच गई और अब शो में एक नए लुक के साथ इंट्री लेंगी.

टीआरपी सूची में इस हफ़्ते ज़ी टीवी का धारावाहिक 'कुमकुम भाग्य' फिसलकर तीसरे नंबर पर पहुंच गया है.

रिएलिटी शोज़ में इस बार भी सोनी चैनल का 'द कपिल शर्मा शो' सबसे आगे है, जबकि बच्चों का डांसिंग शो 'सुपर डांसर' इस हफ़्ते दूसरे नंबर पर कायम है.

अगर बात करें नए धारावाहिकों की तो कलर्स चैनल पर 3 अक्टूबर से 'देवांशी' धारावाहिक की एक नई सिरीज़ शुरू हो गई है.

यह नया शो कृष्ण और कंस की सदियों पुरानी कहानी से प्रेरणा लेकर आया है.

एक बच्चे और एक देवी-मां के बारे में एक कहानी बताते हुए धारावाहिक इस बात की पड़ताल करता है कि कैसे लोगों को श्रद्धा के नाम पर मूर्ख बनाया जाता है?

देखते हैं यह धारावाहिक दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में कितना सक्षम होगा.

(सभी तथ्य 'बार्क' की ओर से उपलब्ध आंकड़ों पर आधारित हैं. 'बार्क' टीआरपी एकत्रित करने वाली आधिकारिक एजेंसी है.)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)