जॉन के टूटे हाथ पर अमिताभ की 'चोट'

इमेज स्रोत, Spice PR
- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
'धूम', 'फोर्स', 'शूटआउट एट वडाला' और 'ढिशूम' जैसी फ़िल्मों के ज़रिए खुद को बॉलीवुड के एक्शन मैन के रूप में स्थापित कर चुके अभिनेता जॉन अब्राहम को खतरनाक एक्शन दृश्यों से नहीं, बल्कि डांस करने से डर लगता है.
जॉन के मुताबिक़, "डांस करना ज़्यादा खतरनाक है क्योंकि वो अक्सर अपने आस-पास के डांसर को चोट पंहुचा देते है. अक्सर डांस करते समय वो मज़ाक भी बन जाते हैं."
अपनी आगामी फ़िल्म 'फोर्स 2' के सिलसिले में रूबरू हुए जॉन ने फ़िल्मों में एक्शन सीन करते समय सुरक्षा को तवज्जो दिए जाने पर जोर दिया. उनके मुताबिक़, "कई फ़िल्मों में उन्हें चोटों और तकलीफ का सामना करना पड़ा."
अपनी पहली फ़िल्म ऐतबार की शूटिंग के दौरान हुई घटना का ज़िक्र करते हुए जॉन ने बताया कि ऐतबार में अमिताभ बच्चन के साथ शूटिंग के पहले उन्हें चोट लग गई थी और वो टूटा हुआ हाथ लेकर सेट पर पहुंचे. जहां उन्होंने शॉर्ट्स देने में अपनी मजबूरी जताई.
इस पर निर्माता ने उनसे कहा कि, "बच्चन साहब की डेट्स महत्वपूर्ण है, तुम्हारा हाथ नहीं".

इमेज स्रोत, Spice PR
करीबन एक महीने तक जॉन अब्राहम ने टूटा हाथ लिए अमिताभ बच्चन के साथ काम किया. बिना उन्हें कोई भनक लगे और आज तक बच्चन साहब को इस किस्से के बारे में नहीं पता चला.
बतौर निर्माता उनका मानना है, "फ़िल्म कॉन्ट्रैक्ट में सिर्फ हीरो ही नहीं, बल्कि फ़िल्म से जुड़े सभी लोगों की सुरक्षा का भी ज़िक्र होना चाहिए."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












