BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 29 मार्च, 2009 को 04:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'ब्याज दरों को और घटाने की गुंजाइश'
उद्योगपतियों के साथ मनमोहन सिंह
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उद्योगपतियों के साथ चर्चा की

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का कहना है कि महंगाई दर शून्य के स्तर तक पहुँच जाने के बावजूद ब्याज दरों में कटौती की गुंजाइश है.

जी-20 की बैठक में भाग लेने के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को देश के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ विचार विमर्श के दौरान ये बात कही.

उल्लेखनीय है कि सरकार की ओर से जारी आँकड़ों के मुताबिक़ 14 मार्च को ख़त्म हुए हफ़्ते में महँगाई की दर 0.27 फ़ीसदी दर्ज की गई.

थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महँगाई की ये दर वर्ष 1977-78 के बाद सबसे कम है.

मनमोहन सिंह का कहना था कि आर्थिक संकट से निबटने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे.

 स्टील और सीमेंट क्षेत्रों में सुधार के संकेत हैं... ग्रामीण क्षेत्रों में सामान और सेवाओं की माँग बढ़ी है और कृषि क्षेत्र के कारण उम्मीदें जगी हैं
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

प्रधानमंत्री का कहना था कि स्टील और सीमेंट क्षेत्रों में सुधार के संकेत हैं... ग्रामीण क्षेत्रों में सामान और सेवाओं की माँग बढ़ी है और कृषि क्षेत्र के कारण उम्मीदें जगी हैं.

उनका कहना था कि सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों ने 2007-08 में अधिक कर्ज बांटे लेकिन निजी और विदेश बैंकों ने पिछले साल की तुलना में एक तिहाई ऋण उपलब्ध कराए.

मनमोहन सिंह का कहना था कि दुनिया के बहुत से देशों की तुलना में भारत की स्थिति बेहतर है.

उल्लेखनीय है कि मंदी से निपटने के उपायों पर विचार के लिए लंदन में जी-20 देशों की बैठक होने जा रही है.

इस बैठक में मनमोहन सिंह की अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से पहली औपचारिक मुलाक़ात होगी.

बैठक में भारत मंदी से निपटने के लिए अमरीका के संरक्षणवादी रवैए का मुद्दा उठा सकता है.

महँगाईमहँगाई दर में गिरावट
चौदह मार्च को ख़त्म हुए हफ़्ते में महँगाई की दर गिरकर 0.27 फ़ीसदी पहुँची.
बेरोज़गार युवारोज़गार पर भी ध्यान दें
आईएलओ का कहना है कि जी20 देश रोज़गार बचाने को भी प्राथमिकता दें.
रुपयाविकास दर घटेगी..
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने कहा कि भारत की आर्थिक विकास दर और घटेगी..
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>