|
'ब्याज दरों को और घटाने की गुंजाइश' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का कहना है कि महंगाई दर शून्य के स्तर तक पहुँच जाने के बावजूद ब्याज दरों में कटौती की गुंजाइश है. जी-20 की बैठक में भाग लेने के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को देश के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ विचार विमर्श के दौरान ये बात कही. उल्लेखनीय है कि सरकार की ओर से जारी आँकड़ों के मुताबिक़ 14 मार्च को ख़त्म हुए हफ़्ते में महँगाई की दर 0.27 फ़ीसदी दर्ज की गई. थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महँगाई की ये दर वर्ष 1977-78 के बाद सबसे कम है. मनमोहन सिंह का कहना था कि आर्थिक संकट से निबटने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे. प्रधानमंत्री का कहना था कि स्टील और सीमेंट क्षेत्रों में सुधार के संकेत हैं... ग्रामीण क्षेत्रों में सामान और सेवाओं की माँग बढ़ी है और कृषि क्षेत्र के कारण उम्मीदें जगी हैं. उनका कहना था कि सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों ने 2007-08 में अधिक कर्ज बांटे लेकिन निजी और विदेश बैंकों ने पिछले साल की तुलना में एक तिहाई ऋण उपलब्ध कराए. मनमोहन सिंह का कहना था कि दुनिया के बहुत से देशों की तुलना में भारत की स्थिति बेहतर है. उल्लेखनीय है कि मंदी से निपटने के उपायों पर विचार के लिए लंदन में जी-20 देशों की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में मनमोहन सिंह की अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से पहली औपचारिक मुलाक़ात होगी. बैठक में भारत मंदी से निपटने के लिए अमरीका के संरक्षणवादी रवैए का मुद्दा उठा सकता है. |
इससे जुड़ी ख़बरें जी-20 प्रदर्शनकारियों से बाइडन की अपील28 मार्च, 2009 | कारोबार सेंसेक्स ने पार किया 10 हज़ार का आँकड़ा26 मार्च, 2009 | कारोबार 'बेरोज़गारी रोकने को भी प्राथमिकता दें'25 मार्च, 2009 | कारोबार एआईजी:अधिकारी बोनस लौटाने को तैयार24 मार्च, 2009 | कारोबार एशियाई और अमरीकी बाज़ारों में उछाल23 मार्च, 2009 | कारोबार महँगाई की दर एक प्रतिशत से भी कम19 मार्च, 2009 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||