BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 28 मार्च, 2009 को 21:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जी-20 प्रदर्शनकारियों से बाइडन की अपील
जोसेफ़ बाइडन और गार्डन ब्राउन
बाइडन ने प्रदर्शनकारियों से मौका देने की अपील की है
अमरीका के उपराष्ट्रपति जोसेफ़ बाइडन ने जी-20 के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे लोगों से अपील की है वो सरकारों को आर्थिक संकट को सुलझाने का मौका दें.

जी-20 के सम्मेलन से पहले चिली में हो रही तैयारी बैठक में बाइडन ने कहा कि अगले हफ्ते लंदन में हो रहे सम्मेलन में दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्ष आर्थिक संकट को सुलझाने के लिए पेश किए गए प्रस्तावों को मान लेंगे.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने बाइडन के बयान का समर्थन किया. जी-20 सम्मेलन गुरुवार से लंदन में शुरु हो रहा है.

 मैं उम्मीद करता हूं कि प्रदर्शनकारी हमें एक मौका देंगे और यह सुनेंगे कि हम आर्थिक संकट को कैसे सुलझाएंगे
जोसेफ़ बाइडन, अमरीकी उपराष्ट्रपति

विडाल डेल मेर में एक संवाददाता सम्मेलन में बाइडन ने कहा, '' मैं उम्मीद करता हूं कि प्रदर्शनकारी हमें एक मौका देंगे और यह सुनेंगे कि हम आर्थिक संकट को कैसे सुलझाएंगे. हमें लगता है कि हम उन्हें स्पष्ट बता पाएंगे कि जी 20 में हम ठोस प्रस्ताव रखने जा रहे हैं.''

जी-20 सम्मेलन से पहले सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए जा रहे हैं जहां दुनिया भर के नेता वैश्विक आर्थिक संकट से निपटने के उपायों पर विचार विमर्श करेंगे.

जी-20 प्रदर्शनकारी
गुरुवार को जी-20 से पहले हज़ारों की संख्या में प्रदर्शनकारी लंदन पहुंच रहे हैं

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का कहना था, '' लंदन में जो हो रहा है उससे हम वाकिफ़ हैं. मैं इस बात को समझता हूं और जी-20 में हम ऐसे उपायों पर सहमत होंगे जिससे नौकरियां बढ़ेंगी, व्यवसाय बढ़ेगा और अर्थव्यवस्था आगे बढ़ेगी.''

लंदन मे शनिवार से ही प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ जमा हो रही है और ये ग़रीबी, बेरोज़गारी और जलवायु परिवर्तन के मुद्दों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस के अनुमान के अनुसार क़रीब 35 हज़ार लोग प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले हैं.

बुधवार और गुरुवार को लंदन में की रैलियों का आयोजन हो रहा है और अलग अलग संगठन विभिन्न मुद्दों पर रैलियों का आयोजन कर रहे हैं.

इसी बीच जर्मनी की चांसल एंगेला मर्कल ने एक इंटरव्यू में यह कहकर सबको चौंकाया कि जी 20 में कोई बहुत महत्वपूर्ण समझौता हो पाना मुश्किल है.

उनका कहना था कि इतने बड़े आर्थिक संकट को सुलझाने और वैश्विक बाज़ार का नया ढ़ांचा तैयार करने के लिए एक बैठक काफ़ी नहीं है.

बर्लिन में आयोजित एक रैली में लोगों ने जी 20 के नेताओं के लिए लिखे बैनर में कहा, '' आपके संकटों का ख़ामियाज़ा हम नहीं भुगतेंगे.''

जर्मनी में कुछ और स्थानों पर प्रदर्शन भी हुए हैं जिसमें शामिल होने वाले लोगों का मानना था कि जर्मन सरकार वित्तीय संस्थानों को अरबों डॉलर का पैकेज दे रही है जबकि आम कामगारों को राहत देने में ढिलाई बरत रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>