BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 18 फ़रवरी, 2009 को 14:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राजू बंधुओं की ज़मानत अर्ज़ी ख़ारिज
बी रामलिंगा राजू
सत्यम की स्थापना बी रामालिंगा राजू ने अपने साले डीवीएस राजू के साथ मिलकर 1987 में थी
हैदराबाद की एक अदालत ने सत्यम कंप्यूटर सर्विस लिमिटेड के संस्थापक बी रामालिंगा राजू, उनके भाई और रामा राजू और कंपनी के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी वी श्रीनिवास की ज़मानत याचिका बुधवार को ख़ारिज कर दी.

समाचार एजेंसियों के मुताबिक़ राजू के वकीलों ने अतिरिक्त मेट्रोपोलेटिन मजिस्ट्रेट के पास ज़मानत की याचिका दायर की थी.

वहीं केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) ने साढ़े सात हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के इस घोटाले की जाँच अब अपने हाथ में ले ली है.

उल्लेखनीय है कि इसी साल सात जनवरी को रामालिंगा राजू ने सत्यम के खातों में 7800 करोड़ रुपए की हेराफेरी करना स्वीकार किया था.

इसके बाद आंध्र प्रदेश पुलिस ने राजू और उनके भाई को गिरफ्तार कर लिया था.

पुलिस ने सत्यम कंप्यूटर्स के खातों की जाँच करने वाली अंतरराष्ट्रीय एकाउंटिंग कंपनी प्राइसवाटरहाउसकूपर्स (पीडब्ल्यूसी) के दो वरिष्ठ अधिकारियों और कई अन्य लोगों को गिरफ़्तार किया है.

राजू भाइयों और वी श्रीनिवास की जमानत याचिका को अदालत ने 28 जनवरी को ख़ारिज कर दिया था. इसके बाद से उन्होंने यह नई याचिका दायर की थी.

सीबीआई की टीम

उधर, सीबीआई ने सत्यम कंप्यूटर सर्विस लिमिटेड में हुए साढ़े सात हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के घोटाले की जाँच अपने हाथ में ले ली है.

अभी तक इस मामले की जाँच आंध्र प्रदेश पुलिस की गुप्तचर शाखा यानी सीआईडी कर रही है.

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने बताया कि ब्यूरो ने सत्यम घोटाले की जाँच के लिए हैदराबाद में कई स्तरों वाली एक टीम का गठन किया है.

उन्होंने कहा कि सीबीआई को ज़रूरी सहायता उपलब्ध कराने के लिए एक संयुक्त सलाहकार और समन्वयक तंत्र संबंधित मंत्रालयों, विभागों और संस्थाओं के साथ काम मिलकर काम कर रहे हैं.

इस घोटाले से जुड़े दस्तावेजों को सीबीआई अपने कब्ज़े में ले रही है. ब्यूरो इस मामले में जल्द ही एक मामला भी दर्ज कराने वाला है.

सत्यममुसीबतों का पहाड़
सत्यम कंप्यूटर्स के ख़िलाफ़ दुनिया भर में कई मोर्चे खुल गए हैं.
बी रामालिंगा राजू कपड़े से कंप्यूटर तक
राजू ने सत्यम की स्थापना तब की जब लोग सॉफ़्टवेयर को जानते तक नहीं थे.
इससे जुड़ी ख़बरें
सत्यम घपले की सीबीआई जाँच
16 फ़रवरी, 2009 | कारोबार
सत्यम के सच से सब सकते में
07 जनवरी, 2009 | कारोबार
सत्यम की सनसनीखेज़ सत्यकथा
07 जनवरी, 2009 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>