|
शनिवार को सेबी के सामने पेश होंगे राजू | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सत्यम कंप्यूटर्स में वित्तीय अनियमितताओं की जाँच कर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कंपनी के पूर्व चेयरमैन बी रामलिंगा राजू को पूछताछ के लिए बुलाया है. लेकिन राजू शुक्रवार को सेबी अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुए. राजू के वकील भरत कुमार ने पत्रकारों को बताया कि सेबी ने शुक्रवार शाम चार बजे पेश होने के लिए समन जारी किया है. उन्होंने बताया कि ख़राब स्वास्थ्य के कारण राजू सेबी अधिकारियों के सामने पेश नहीं हो पाए. उन्होंने कहा कि रामलिंगा राजू हैदराबाद में ही हैं और देश छोड़कर उनके भागने की ख़बर ग़लत है. बाद में सेबी अधिकारियों से मुलाक़ात के बाद भरत कुमार ने बताया कि रामलिंगा राजू शनिवार शाम को सेबी के सामने पेश होंगे. इनकार इस बीच रामलिंगा राजू की पत्नी नंदिनी ने भी उन ख़बरों का खंडन किया है कि उनके पति देश छोड़कर चले गए हैं. उन्होंने बताया कि ये सभी ख़बरें ग़लत हैं. दूसरी ओर आंध्र प्रदेश पुलिस ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई मामला दर्ज नहीं किया है. उधर सत्यम कंप्यूटर्स के कर्मचारियों में चिंता बढ़ रही है. ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि कंपनी वित्तीय मुश्किलों और नक़दी संकट के कारण 10 हज़ार कर्मचारियों को निकाल सकती है. एक दिन पहले ही कंपनी के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मैनमपट्टी राम ने बताया था कि कंपनी में नक़दी का संकट है. वेतन का संकट? उन्होंने यह भी कहा था कि दिसंबर में कर्मचारियों के वेतन तो दे दिए गए हैं लेकिन उन्हें भरोसा नहीं है कि इस महीने का वेतन कैसे दिया जाएगा. वेतन पर सत्यम का ख़र्चा 500 करोड़ रुपए हैं. ख़बर ये भी मिल रही है कि सत्यम की हालत देखते हुए कंपनी के क़रीब 14 हज़ार कर्मचारियों ने नई नौकरी की तलाश के लिए विभिन्न वेबसाइटों को अपना बॉयोडेटा भेजा है. लेकिन सबसे ज़्यादा मुश्किल में हैं प्रशिक्षु कर्मचारी, जिन्होंने दो लाख रुपए गारंटी राशि के तौर पर जमा कराया है. सूत्रों का कहना है कि सत्यम ने पिछले दो वर्षों के दौरान ऐसे प्रशिक्षु कर्मचारियों से 140 करोड़ रुपए की राशि जमा की थी. अब जबकि कंपनी वित्तीय संकट का सामना कर रही है, ऐसी स्थिति में कर्मचारियों को भरोसा नहीं कि उनकी गारंटी राशि वापस मिलेगी या नहीं. | इससे जुड़ी ख़बरें सत्यम के ख़िलाफ़ कई मोर्चे खुले09 जनवरी, 2009 | कारोबार 'सत्यम को पटरी पर लाने की कोशिश'08 जनवरी, 2009 | कारोबार सत्यम के सच से सब सकते में07 जनवरी, 2009 | कारोबार सत्यम की सनसनीखेज़ सत्यकथा07 जनवरी, 2009 | कारोबार रामालिंगा राजू: श्रीसत्यम से सत्यम तक 07 जनवरी, 2009 | कारोबार महंगाई दर छह फ़ीसदी से कम हुई 09 जनवरी, 2009 | कारोबार हड़ताल से गैस आपूर्ति में बाधा07 जनवरी, 2009 | कारोबार 'एक करोड़ नौकरियां कम हो जाएंगी'06 जनवरी, 2009 | कारोबार इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||