|
विदेशी मुद्रा में कर सकते हैं व्यापार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ज़िम्बाब्वे में लोग अब वहाँ की राष्ट्रीय मुद्रा के अलावा अन्य मुद्रा में भी व्यापार कर सकते हैं. ऐसा वहाँ तेज़ी से बढ़ रही मुद्रास्फीति दर पर लगाम कसने के लिए किया गया है. ये घोषणा ज़िम्बाब्वे के अंतरिम वित्त मंत्री पैट्रिक चिनमासा ने की. बीबीसी के अफ़्रीका संवाददाता पीटर बाइल्स का कहना है कि ज़िम्बाब्वे डॉलर की स्थिति इतनी ख़राब है कि वो उपहास का बिंदु बन गया है. वहाँ मंहगाई इतनी ज़्यादा है कि हाल ही में 100 ट्रिलियन ज़िम्बाब्वे डॉलर का नोट जारी करना पड़ा था. इसका मूल्य बदलता रहता है लेकिन अनुमान के मुताबिक इसका मूल्य 50 अमरीकी डॉलर के आसपास है. अब तक केवल लाइसेंस लेने वाले व्यापारिक प्रतिष्ठान ही विदेशी मुद्रा स्वीकार कर सकते थे हालांकि आम लोगों में भी इसका चलन था. लेकिन बजट भाषण में अंतरिम वित्त मंत्री ने कहा कि अब सब लोग विदेशी मुद्रा में व्यापार कर सकते हैं. उन्होंने कहा, आम चलन को देखते हुए सरकार ने ज़िम्बाब्वे डॉलर के साथ-साथ अन्य विदेश मुद्राओं के उपयोग की भी अनुमति दे दी है. पिछले कुछ समय से ज़िम्बाब्वे में दुकानों में केवल अमरीकी डॉलर का ही इस्तेमाल हो रहा है. यहाँ तक के लोग पानी का बिल भी अमरीकी डॉलर में ही कर रहे थे. | इससे जुड़ी ख़बरें ज़िम्बाब्वे में हुआ ऐतिहासिक समझौता 15 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना मुगाबे पर प्रतिबंध का प्रस्ताव वीटो12 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना ज़िम्बाब्वे:'चुनावी धांधली' पर गुप्त फ़िल्म05 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना मुगाबे को निलंबित करने की मांग30 जून, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||