BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 30 जून, 2008 को 15:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुगाबे को निलंबित करने की मांग
रॉबर्ट मुगाबे
मुगाबे फिर ज़िम्बाब्वे के राष्ट्रपति चुने गए हैं
कीनिया के प्रधानमंत्री राइला ओडिंगा ने अफ़्रीका संघ से अपील की है कि जब तक ज़िम्बाब्वे में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव नहीं होते, राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे को संघ से निलंबित कर दिया जाए.

नैरोबी में पत्रकारों से बातचीत में ओडिंगा ने कहा अफ़्रीकी देशों के सम्मेलन में रॉबर्ट मुगाबे को भाग लेने की अनुमति देकर अफ़्रीकी संघ एक ख़तरनाक उदाहरण पेश कर रहा है.

ओडिंगा ने कहा, "रॉबर्ट मुगाबे को अफ़्रीकी संघ से निलंबित कर देना चाहिए. साथ ही ज़िम्बाब्वे में शांति सेना भेजी जानी चाहिए ताकि वहाँ स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हो सके."

इस बीच संयुक्त राष्ट्र ने अफ़्रीकी नेताओं से अपील की है कि वे इस संकट को बातचीत से हल करें.

संकट

अफ़्रीकी संघ के सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र के उप महासचिव आशा रोज़ मिगीरो ने भी राष्ट्रपति के रूप में मुगाबे के चुने जाने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि मुगाबे के राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने को लेकर गंभीर संकट है.

ओडिंगा मुगाबे के कट्टर विरोधी माने जाते हैं

दूसरी ओर ज़िम्बाब्वे में विपक्षी पार्टी ने कहा है कि वे राष्ट्रपति के रूप में रॉबर्ट मुगाबे को मान्यता नहीं देते हैं. रविवार को रॉबर्ट मुगाबे को एक बार फिर राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई गई.

ज़िम्बाब्वे के चुनाव अधिकारियों के मुताबिक़ दूसरे दौर के राष्ट्रपति चुनाव में रॉबर्ट मुगाबे भारी मतों से विजयी हुए हैं. दूसरे दौर के मतदान से पहले ही विपक्ष के नेता मॉर्गन चांगिरई ने अपना नाम वापस ले लिया था.

हालाँकि पहले दौर में मॉर्गन चांगिरई को ज़्यादा मत मिले थे लेकिन वे इतने नहीं थे कि वे ज़िम्बाब्वे के राष्ट्रपति बन सके. इस कारण दूसरे दौर का चुनाव कराना पड़ा.

लेकिन हिंसा और चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए चांगिरई ने अपना नाम वापस ले लिया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>