|
ज़िम्बाब्वे के चुनाव नतीजों में देरी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चुनाव अधिकारियों का कहना है कि ज़िम्बाब्वे में राष्ट्रपति पद के चुनाव नतीजे देर से घोषित किए जाएंगे. उन्होंने उम्मीद जताई है कि रविवार तक नतीजे घोषित कर दिए जाएँगे. ग़ौरतलब है कि राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे इसमें एकमात्र उम्मीदवार हैं. इसके पहले अधिकारियों ने कहा था कि मतों की गिनती पूरी हो गई है लेकिन बाद में ख़बरें आईं कि ग्रामीण इलाक़ों से अब भी नतीजे आ रहे हैं. ऐसी ख़बरें हैं कि राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे काफ़ी अंतर से जीत गए हैं, जबकि विपक्ष ने हिंसा और धमकाने के आरोप में चुनावों का बहिष्कार किया था. ख़बरें हैं कि मुगाबे रविवार को राष्ट्रपति पद के नए कार्यकाल की शपथ ले सकते हैं. इसके पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कहा था कि जिस तरह के भय के वातावरण में दोबारा चुनाव करवाए गए हैं, उनकी निष्पक्षता संदिग्ध ही है. ज़िम्बाब्वे में शुक्रवार को दोबारा राष्ट्रपति पद के लिए मतदान करवाया गया क्योंकि वहाँ मार्च में हुए चुनाव में कोई नतीजा नहीं निकल पाया था. शुक्रवार को हुए इस चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे एक मात्र उम्मीदवार रहे. विपक्षी पार्टी के उम्मीदवार मॉर्गन चांगिरई ने अपने समर्थकों के साथ हुई हिंसा के विरोध में अपना नाम वापस ले लिया था. मॉर्गन चांगिरई ने मतदान के दिन को देश के लिए 'शर्मनाक' क़रार दिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें ज़िम्बाब्वे में मतदान पर अफ़सोस28 जून, 2008 | पहला पन्ना ज़िम्बाब्वे में विवादास्पद मतदान27 जून, 2008 | पहला पन्ना 'ज़िम्बाब्वे में निष्पक्ष चुनाव असंभव'24 जून, 2008 | पहला पन्ना 'एएनसी ज़िम्बाब्वे स्थिति पर निराश'24 जून, 2008 | पहला पन्ना ज़िम्बाब्वे में चुनाव टाल दिए जाएँ: मून23 जून, 2008 | पहला पन्ना ज़िम्बाब्वे: विरोध के बावजूद चुनाव होंगे23 जून, 2008 | पहला पन्ना चांगिरई ने डच दूतावास में शरण ली23 जून, 2008 | पहला पन्ना दूसरे दौर के चुनाव से हटे चांगिरई22 जून, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||