BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 30 जून, 2008 को 10:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'ज़िम्बाब्वे में चुनाव अलोकतांत्रिक'
राबर्ट मुगाबे
मुगाबे पिछले 28 वर्षों से राष्ट्रपति पद पर हैं
हरारे में अफ़्रीकी संघ के कुछ पर्यवेक्षकों ने ज़िम्बाब्वे में रॉबर्ट मुगाबे के दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने को अलोकतांत्रिक घोषित कर दिया है.

एक बयान में इन पर्यवेक्षकों ने कहा है कि लोकतांत्रिक चुनाव की कसौटी पर ज़िम्बाब्वे में हुआ मतदान खरा नहीं उतरता.

उधर अफ़्रीकी संघ के नेताओं का एक सम्मेलन मिस्र में शुरु हो गया है. इस सम्मेलन में ज़िम्बांब्वे में संकट का मुद्दा छाए रहने की संभावना है.

रविवार को 84 वर्षीय रॉबर्ट मुगाबे ने एक बार फिर ज़िम्बाब्वे के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी. हालांकि पर्यवेक्षकों का कहना है कि चुनाव पूर्व हिंसा की वजह से इस चुनाव की विश्वसीयनता संदेह से परे नहीं है.

अफ़्रीकी संघ से मुगाबे को राष्ट्रपति के रूप में मान्यता नहीं देने की अपील की गई है.

उम्मीद की जा रही है कि अफ़्रीकी संघ के नेता मुगाबे से विपक्षी नेताओं के साथ बातचीत करने की अपील करें.

दूसरे दौर के राष्ट्रपति चुनाव के बाद मुगाबे को विजयी घोषित किया गया. हालाँकि विपक्ष के नेता मार्गन चांगिरई ने दूसरे दौर के चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया था.

मुगाबे की जीत

अफ़्रीकी संघ के एक नियम के मुताबिक जो नेता लोकतांत्रिक तरीके से नहीं चुने गए हैं उन्हें मान्यता नहीं दिया जाता है. लेकिन पर्यवेक्षकों का कहना है कि इतनी ज़ल्दी मुगाबे के ख़िलाफ़ इस तरह के कठोर क़दम उठाना मुश्किल ही लगता है.

तंज़ानिया के विदेश मंत्री बर्नाड मेम्बे ने यह पूछे जाने पर कि क्या वे मुगाबे को एक राष्ट्रपति के रूप में संबोधित करेंगे, उन्होंने कहा, "इस सम्मेलन का उद्देश्य यह तय करना नहीं है कि नेताओं को कैसे संबोधित किया जाएँ. अफ़्रीका में व्याप्त दुख और गरीबी को कैसे कम किया जाए, इस बारे में सम्मेलन क्या निर्णय लिया जाता है यह हमें देखना है."

 इस सम्मेलन का उद्देश्य यह तय करना नहीं है कि नेताओं को कैसे संबोधित किया जाएँ. अफ़्रीका में व्याप्त दुख और गरीबी को कैसे कम किया जाए, इस बारे में सम्मेलन क्या निर्णय लिया जाता है यह हमें देखना है
तनज़ानिया के विदेश मंत्री बर्नाड मेम्बे

संभव है कि अफ़्रीकी नेता राष्ट्रपति मुगाबे से विपक्ष के नेता मार्गन चांगिरई के साथ बातचीत करने और सत्ता में साझेदारी के लिए अपील करें.

मार्गन चांगिरई पहले दौर के राष्ट्रपति चुनाव में विजयी हुए थे लेकिन उन्हें उतने वोट नहीं मिले थे कि वे राष्ट्रपति बन सके.

चुनाव अधिकारियों ने नतीजों की घोषणा करते हुए बताया कि मुगाबे ने सभी 10 प्रांतों में भारी जीत हासिल की है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>