BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 20 जनवरी, 2009 को 03:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राजू को बढ़ावा नहीं दिया: रेड्डी
राजशेखर रेड्डी
आंध्र के मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी का कहना कि राजू को बढ़ावा देने में उनका हाथ नहीं है
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी ने सोमवार को इन आरोपों को ख़ारिज किया है कि सत्यम के पूर्व चेयरमैन रामलिंगा राजू के इतनी संपन्नता हासिल करने में उनका हाथ है.

उन्होंने इसके लिए तेलुगू देशम नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की ओर इशारा किया.

दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा,'' जब मैं मुख्यमंत्री बना तब तक राजू बहुत ऊंचे स्तर पर पहुँच चुके थे. मैं इसके लिए ज़िम्मेदार नहीं हूँ.''

उनका कहना था कि किसी भी तरह उन्हें मेरे बढ़ावे की ज़रूरत नहीं थी. उन्हें पहले ही प्रोत्साहन दिया जा चुका था.

 जब मैं मुख्यमंत्री बना तब तक राजू बहुत ऊंचे स्तर पर पहुँच चुके थे. मैं इसके लिए ज़िम्मेदार नहीं हूँ
राजशेखर रेड्डी, आंध्र के मुख्यमंत्री

राजशेखर रेड्डी ने वर्ष 2000 में तत्कालीन अमरीकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की हैदराबाद यात्रा का हवाला दिया जब राजू उनके साथ मंच पर बैठे थे.

उनका कहना था कि उससे निश्चित रूप से राजू को अपना क़द बढ़ाने में मदद मिली होगी.

रेड्डी को कांग्रेस नेतृ्त्व ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए दिल्ली बुलाया था.

हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार किया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाक़ात के दौरान उनकी इस संबंध में चर्चा हुई.

उन्होंने इस तर्क को ख़ारिज किया कि सत्यम घोटाले का असर लोक सभा चुनावों के दौरान कांग्रेस पर पड़ सकता है.

आंध्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि रामालिंगा राजू के परिवार से जुड़ी कंपनी मेटास प्रोपर्टीज़ और मेटास इन्फ़्रास्ट्रक्चर कंपनियों को ठेके देने में कोई अनियमितता नहीं बरती गई.

अन्य कंपनियों की जाँच

दूसरी ओर केंद्र सरकार ने मेटास प्रोपर्टीज़ और मेटास इन्फ़्रास्ट्रक्चर में गंभीर धोखाधड़ी की जाँच के आदेश दिए हैं.

रामलिंगा राजू
रामलिंगा राजू को सत्यम में हेराफेरी के लिए गिरफ़्तार कर लिया गया है

सरकार को शक है कि इन कंपनियों और सत्यम में हुई घटनाओं के बीच कोई संबंध है.

केंद्रीय कंपनी मामलों के मंत्री प्रेमचंद गुप्ता ने नई दिल्ली में पत्रकारों को इसकी जानकारी दी.

उन्होंने कहा, "सत्यम मामले की जाँच कर रहे अधिकारियों ने यह सूचना दी है कि उन्हें मेटास प्रोपर्टीज़, मेटास इन्फ़्रास्ट्रक्चर और सत्यम में हुई घटनाओं के बीच कोई संबंध लग रहा है."

उल्लेखनीय है कि इस महीने के शुरू में रामलिंगा राजू ने यह स्वीकार किया था कि कंपनी पिछले कुछ वर्षों से अपने मुनाफ़े को बढ़ा-चढ़ा कर दिखा रही है.

ऐसा अनुमान है कि सत्यम में सात हज़ार करोड़ से अधिक की हेराफेरी की गई.

केंद्र मदद को तैयार
भारत सरकार ने कहा कि विवादों में घिरी सत्यम को हर संभव मदद मिलेगी.
सत्यममुसीबतों का पहाड़
सत्यम कंप्यूटर्स के ख़िलाफ़ दुनिया भर में कई मोर्चे खुल गए हैं.
बी रामालिंगा राजू कपड़े से कंप्यूटर तक
राजू ने सत्यम की स्थापना तब की जब लोग सॉफ़्टवेयर को जानते तक नहीं थे.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>