BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 26 दिसंबर, 2008 को 05:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तेल शोधन के क्षेत्र में बड़ी कामयाबी
जामनगर रिफाइनरी
यहाँ से तैयार पेट्रोलियम पदार्थ घरेलू बाज़ार में नहीं बिकेगा
गुजरात के जामनगर में स्थित रिलायंस पेट्रोलियम की रिफाइनरी का परिचालन शुरु हो गया है. यह दुनिया की छठी सबसे बड़ी रिफाइनरी है.

हालाँकि यहाँ से तैयार पेट्रोलियम पदार्थों का सिर्फ़ निर्यात होगा और घरेलू बाज़ार में इसे नहीं बेचा जाएगा.

विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) में स्थित इस रिफाइनरी को 36 महीने में तैयार किया गया है.

इसकी क्षमता पाँच लाख 80 हज़ार बैरल प्रतिदिन की है. इसके बगल में ही रिलायंस इंटस्ट्रीज की पहले से निर्मित रिफाइनरी है जिसकी क्षमता 33 लाख टन सालाना है.

अगर दोनों को मिला दें तो ये दुनिया का सबसे बड़ा रिफाइनरी हब बन गया है.

यहाँ तैयार पेट्रोलियम पदार्थों का निर्यात अमरीका, यूरोप और अफ़्रीकी देशों में किया जाएगा.

फिलहाल कच्चे तेल का परिशोधन शुरु हो गया लेकिन इसके अगले चरण की प्रक्रिया शुरु करने में कुछ समय और लगेगा.

कंपनी के प्रमुख मुकेश अंबानी ने कहा कि यह परियोजना रिकॉर्ड समय में तैयार हुई जो कंपनी की क्षमता दर्शाती है.

इससे जुड़ी ख़बरें
तेल की क़ीमतें 46 डॉलर से नीचे
04 दिसंबर, 2008 | कारोबार
मंदी की मार से तेल फिसला
21 नवंबर, 2008 | कारोबार
रिलायंस ने रच दिया इतिहास
21 सितंबर, 2008 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>