|
तेल शोधन के क्षेत्र में बड़ी कामयाबी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गुजरात के जामनगर में स्थित रिलायंस पेट्रोलियम की रिफाइनरी का परिचालन शुरु हो गया है. यह दुनिया की छठी सबसे बड़ी रिफाइनरी है. हालाँकि यहाँ से तैयार पेट्रोलियम पदार्थों का सिर्फ़ निर्यात होगा और घरेलू बाज़ार में इसे नहीं बेचा जाएगा. विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) में स्थित इस रिफाइनरी को 36 महीने में तैयार किया गया है. इसकी क्षमता पाँच लाख 80 हज़ार बैरल प्रतिदिन की है. इसके बगल में ही रिलायंस इंटस्ट्रीज की पहले से निर्मित रिफाइनरी है जिसकी क्षमता 33 लाख टन सालाना है. अगर दोनों को मिला दें तो ये दुनिया का सबसे बड़ा रिफाइनरी हब बन गया है. यहाँ तैयार पेट्रोलियम पदार्थों का निर्यात अमरीका, यूरोप और अफ़्रीकी देशों में किया जाएगा. फिलहाल कच्चे तेल का परिशोधन शुरु हो गया लेकिन इसके अगले चरण की प्रक्रिया शुरु करने में कुछ समय और लगेगा. कंपनी के प्रमुख मुकेश अंबानी ने कहा कि यह परियोजना रिकॉर्ड समय में तैयार हुई जो कंपनी की क्षमता दर्शाती है. | इससे जुड़ी ख़बरें तेल उत्पादन में रिकॉर्ड कटौती का फ़ैसला17 दिसंबर, 2008 | कारोबार तेल की क़ीमतें 46 डॉलर से नीचे04 दिसंबर, 2008 | कारोबार मंदी की मार से तेल फिसला21 नवंबर, 2008 | कारोबार तेल उत्पादन घटाने का फ़ैसला संभव24 अक्तूबर, 2008 | कारोबार तेल की क़ीमतों में ज़बर्दस्त गिरावट23 अक्तूबर, 2008 | कारोबार बीएसई सूचकांक में तेज़ी का रुख़21 अक्तूबर, 2008 | कारोबार रिलायंस ने रच दिया इतिहास21 सितंबर, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||