|
अमरीकी शेयर बाज़ार में गिरावट से चिंता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी शेयर बाज़ार का संवेदी सूचकांक बुधवार को पाँच प्रतिशत गिरकर पाँच साल के न्यूनतम स्तर तक जा पहुँचा. इसके अलावा अक्तूबर के उपभोक्ता मूल्यों में एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है, जो 61 वर्षों में सबसे बड़ी गिरावट है. इसके बाद अर्थव्यवस्था में गिरावट की चिंता और बढ़ गई है. वैसे इस चिंता में इज़ाफ़ा अमरीकी केंद्रीय बैंक फ़ेडरल रिज़र्व की रिपोर्ट से भी हुआ है जिसमें कहा गया है कि वर्ष 2009 में आर्थिक विकास की दरों में गिरावट आ सकती है. माना जा रहा है कि अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए केंद्रीय बैंक दिसंबर में ब्याज दरों में 0.5 प्रतिशत की कटौती कर सकता है. बैंक ने अक्तूबर में दो बार ब्याज दरों में कटौती करते हुए इसे एक प्रतिशत कम कर दिया था. अर्थशास्त्री कहते हैं कि उपभोक्ता मूल्यों में आई कमी के चलते केंद्रीय बैंक को अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए ब्याज दरों में कटौती का मौक़ा मिल गया है. जबकि एक और विशेषज्ञ ने कहा कि फ़ेडरल रिज़र्व की रिपोर्ट ने बाज़ार की इस आशंका को सही साबित किया है कि अमरीकी आर्थिक मंदी की चपेट में है. शेयर बाज़ार में गिरावट वॉल स्ट्रीट का डाउ जोन्स बुधवार को 427 अंक गिरकर 7,997.28 पर बंद हुआ. वर्ष 2003 के बाद पहली बार सूचकांक आठ हज़ार से नीचे जाकर बंद हुआ. उपभोक्ता मूल्यों में कमी का असर ईंधन के मूल्यों में भी पड़ा और पेट्रोलियम पदार्थों की क़ीमतें लगातार तीसरे महीने गिरी हैं. शेयर बाज़ार पर कार निर्माण उद्योग के तीन बड़े खिलाड़ियों, जीएम, फ़ोर्ड और क्रिसलर के धराशाई हो जाने की चिंता भी हावी रही. इन तीनों कार कंपनियों के प्रमुखों ने संसदीय समिति से गुहार लगाई है कि उन्हें डूबने से बचाने के लिए सरकार की ओर से 25 अरब डॉलर की मदद दी जाए. निवेशक इस बात से चिंतित हैं कि संसद की ओर से इन कंपनियों को बचाने की पहल जल्दी होने की संभावना नज़र नहीं आ रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीकी कार कंपनियों ने माँगी राहत19 नवंबर, 2008 | कारोबार क़ीमतें घटाने को तैयार नहीं कंपनियाँ19 नवंबर, 2008 | कारोबार वित्तमंत्री ने क़ीमतें घटाने को कहा18 नवंबर, 2008 | कारोबार जैरी अब याहू के बॉस नहीं रहे18 नवंबर, 2008 | कारोबार सिटीग्रुप में हज़ारों नौकरियाँ जाएँगी17 नवंबर, 2008 | कारोबार मंदी से निपटने की कार्ययोजना बनेगी15 नवंबर, 2008 | कारोबार मंदी की चपेट में जर्मन अर्थव्यवस्था13 नवंबर, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||