|
बीएसई पर आया बड़ा उछाल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय शेयर बाज़ार में शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत से ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक में उछाल आना शुरु हो गया. कारोबार बंद होने तक बीएसई सूचकांक 744 अंकों की वृद्धि दर्ज करते हुए 9788 पर बंद हुआ. ये बीएसई पर लगभग आठ प्रतिशत की वृद्धि है. दिन में कारोबार के दौरान एक बार तो बीएसई सूचकांक पर 815 अंकों का उछाल आया और फिर ये बढ़त 637 अंकों की रही लेकिन दिन के अंत तक 744 अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ. कारोबार की शुरुआत के डेढ़ घंटे के भीतर ही बीएसई सूचकांक में 815 अंक ऊपर पहुँच गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी भी दिन में छह प्रतिशत ऊपर, 2861 अंकों पर चल रहा था और कारोबार बंद होने तक निफ़्टी लगभग सात प्रतिशत ऊपर 2885 के अंक पर बंद हुआ. महेंद्रा-महेंद्रा, एचडीएफ़सी, टाटा पावर, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीस के शेयर उन कंपनियों में से थे जिन्हें ख़ासा फ़ायदा हुआ. पर्यवेक्षक इसे महँगाई की दर में कमी और शेयरों की अच्छी ख़रीद के कारण आया उछाल बता रहे हैं. गुरुवार को महँगाई की दर कई महीनों के बाद 11 प्रतिशत से नीचे गिरी और 18 अक्तूबर को ख़त्म होने वाले हफ़्ते में 10.68 प्रतिशत के दर पर पहुँच गई. महत्वपूर्ण है कि गुरुवार शाम को न्यूयॉर्क में वॉल स्ट्रीट पर भी उछाल आया था लेकिन एशियाई बाज़ारों में मिश्रित रुझान रहा था. | इससे जुड़ी ख़बरें दुनिया भर में शेयर बाज़ार संभले28 अक्तूबर, 2008 | कारोबार आइसलैंड में ब्याज की दर 18 प्रतिशत28 अक्तूबर, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ारों में हाहाकार24 अक्तूबर, 2008 | कारोबार भारतीय शेयर बाज़ार में भूचाल24 अक्तूबर, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ार दो वर्षों के निचले स्तर पर23 अक्तूबर, 2008 | कारोबार उपहारों पर भी पड़ी मंदी की मार23 अक्तूबर, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||