BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 31 अक्तूबर, 2008 को 09:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बीएसई पर आया बड़ा उछाल
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज
शुरुआती डेढ़ घंटे के भीतर ही बीएसई सूचकांक में 815 अंकों का उछाल आया था
भारतीय शेयर बाज़ार में शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत से ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक में उछाल आना शुरु हो गया. कारोबार बंद होने तक बीएसई सूचकांक 744 अंकों की वृद्धि दर्ज करते हुए 9788 पर बंद हुआ.

ये बीएसई पर लगभग आठ प्रतिशत की वृद्धि है. दिन में कारोबार के दौरान एक बार तो बीएसई सूचकांक पर 815 अंकों का उछाल आया और फिर ये बढ़त 637 अंकों की रही लेकिन दिन के अंत तक 744 अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ.

कारोबार की शुरुआत के डेढ़ घंटे के भीतर ही बीएसई सूचकांक में 815 अंक ऊपर पहुँच गया था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी भी दिन में छह प्रतिशत ऊपर, 2861 अंकों पर चल रहा था और कारोबार बंद होने तक निफ़्टी लगभग सात प्रतिशत ऊपर 2885 के अंक पर बंद हुआ.

महेंद्रा-महेंद्रा, एचडीएफ़सी, टाटा पावर, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीस के शेयर उन कंपनियों में से थे जिन्हें ख़ासा फ़ायदा हुआ.

पर्यवेक्षक इसे महँगाई की दर में कमी और शेयरों की अच्छी ख़रीद के कारण आया उछाल बता रहे हैं.

गुरुवार को महँगाई की दर कई महीनों के बाद 11 प्रतिशत से नीचे गिरी और 18 अक्तूबर को ख़त्म होने वाले हफ़्ते में 10.68 प्रतिशत के दर पर पहुँच गई.

महत्वपूर्ण है कि गुरुवार शाम को न्यूयॉर्क में वॉल स्ट्रीट पर भी उछाल आया था लेकिन एशियाई बाज़ारों में मिश्रित रुझान रहा था.

इससे जुड़ी ख़बरें
शेयर बाज़ारों में हाहाकार
24 अक्तूबर, 2008 | कारोबार
भारतीय शेयर बाज़ार में भूचाल
24 अक्तूबर, 2008 | कारोबार
उपहारों पर भी पड़ी मंदी की मार
23 अक्तूबर, 2008 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>