BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 25 अक्तूबर, 2008 को 10:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुद्राकोष से सहायता की अपील
आसेम की बैठक
आसेम की बैठक के बाद वॉशिंगटन में वैश्विक आर्थिक सम्मेलन होने वाला है
एशिया और यूरोप ने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष से अपील की है कि वे वैश्विक आर्थिक संकट से गंभीर रुप से प्रभावित देशों की सहायता में अहम भूमिका निभाए.

बीजिंग में 43 देशों के नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय वित्तीय व्यवस्था में व्यापक और प्रभावी सुधार की आवश्यकता पर बल दिया है.

इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने कहा था कि विश्व के केंद्रीय बैंकों और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष को विकासशील देशों के बैंकों की मदद के लिए और आपात स्थिति का सामना करने के लिए कर्ज़ का प्रावधान करना पड़ सकता है.

बीजिंग में बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस बैठक में अगले महीने अमरीका में होने वाले वैश्विक आर्थिक सम्मेलन के लिए एक आधार तैयार कर दिया है.

यह सम्मेलन अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने 15 नवंबर को बुलाया है.

मून की अपील

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की-मून ने कहा है कि विकासशील देशों को विश्व वित्तीय संकट से बचाने के लिए विशेष कदम उठाने की ज़रूरत है.

 इससे (वित्तीय संकट से) हमारी सारी उपलब्धियाँ और विकास नष्ट हो जाएगा. ग़रीबी दूर करने और बीमारियाँ ख़त्म करने की दिशा में की गई प्रगति, जलवायु परिवर्तन से जूझने के प्रयास और ये सुनिश्चित करना कि सभी लोगों को पर्याप्त खाना मिले, सभी को धक्का लगने का ख़तरा है
संयुक्त राष्ट्र महासचिव

महासचिव ने आगाह किया कि ग़रीब देशों की अर्थव्यवस्थाएँ वही दबाव झेल रही है जिसका अमरीका और यूरोपीय देश सामना कर रहे हैं लेकिन इनमें से अनेक देशों के पास वो संसाधन नहीं हैं कि इस संकट का सामना कर पाएँ.

उन्होंने कहा, "इससे (वित्तीय संकट से) हमारी सारी उपलब्धियाँ और विकास नष्ट हो जाएगा. ग़रीबी दूर करने और बीमारियाँ ख़त्म करने की दिशा में की गई प्रगति, जलवायु परिवर्तन से जूझने के प्रयास और ये सुनिश्चित करना कि सभी लोगों को पर्याप्त खाना मिले, सभी को धक्का लगने का ख़तरा है."

बान की-मून ने ज़ोर देकर कहा कि यदि विकासशील देशों को अतिरिक्त मदद नहीं मिलती तो हो सकता है कि दुनिया के ग़रीब लोग इस वित्तीय संकट का सामना न कर पाएँ.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने ये बात तब कही है जब विश्व के शेयर बाज़ार एक बार फिर गिरे हैं. न्ययॉर्क में वॉल स्ट्रीट में ख़ासी गिरावट आई है और इससे पहले यूरोप और एशियाई बाज़ारों में गिरावट आई.

पिछले कुछ हफ़्तों में विश्व के केंद्रीय बैंकों और सरकारों ने अरबों डॉलर बाज़ारों में लगाया है लेकिन बाज़ार वित्तीय से संकट के उबर नहीं पाए हैं.

उधर 1970 के दशक के बाद आइसलैंड पहला पश्चिमी देश है जिसने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से आपात मदद के लिए अनुरोध किया है.

आइसलैंड की बैंकिंग प्रणाली के ध्वस्त हो जाने से वहाँ की अर्थव्यवस्था को पैदा हुए वित्तीय संकट के बाद आइसलैंड को इस संकट से उबारने के लिए आईएमएफ़ अगले दो साल में उसे दो अरब डॉलर का कर्ज़ देने पर सहमत हुआ है.

एलन ग्रीनस्पैन'ये वित्तीय सूनामी है'
अमरीकी फ़ेडरल रिज़र्व के पूर्व चेयरमैन एलन ग्रीनस्पैन का कहना है कि ऐसा संकट शताब्दी में एक बार आता है.
परेशान मध्यवर्गनकदी का संकट गहराया
वैश्विक मंदी की वजह से भारत में भी नकदी की समस्या गहरा गई है.
चिदंबरमबैंकों को 25000 करोड़
भारत सरकार ने बैंकों को 25 हज़ार करोड़ रुपयो का पैकेज देने की घोषणा की.
महामंदी से तुलना
मौजूदा आर्थिक संकट की तुलना वर्ष 1930 की महामंदी से हो रही है.
इससे जुड़ी ख़बरें
तेल का उत्पादन घटाने का फ़ैसला
24 अक्तूबर, 2008 | कारोबार
भारतीय शेयर बाज़ार में भूचाल
24 अक्तूबर, 2008 | कारोबार
उपहारों पर भी पड़ी मंदी की मार
23 अक्तूबर, 2008 | कारोबार
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>