BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 01 अक्तूबर, 2008 को 15:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आर्थिक पैकेज के लिए दोबारा जद्दोजहद
अमरीकी संसद में सोमवार को आर्थिक पैकेज नामंज़ूर कर दिया गया था
अमरीकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट में सत्ताधारी रिपब्लिकन और विपक्षी डेमोक्रेट सांसदों ने डूबते बैंकों और बीमा कंपनियों को बचाने के लिए 700 अरब डॉलर की आर्थिक सहायता को मंज़ूरी देने की अपील की है.

रिपब्लिकन सीनेटर मिच मैकोनेल ने कहा कि यह पैकेज "आम अमरीकियों को आर्थिक आपदा से बचाएगा".

इस आर्थिक पैकेज को संसद के दोनों सदनों--सीनेट और हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव्स--की मंज़ूरी चाहिए, सोमवार को इसे अमरीकी संसद ने नामंज़ूर कर दिया था.

 अगर संसद ने ज़रूरी क़दम नहीं उठाया तो लाखों नौकरियाँ छिन सकती हैं, एक लंबी और तकलीफ़देह मंदी का दौर शुरू हो सकता है
बराक ओबामा

डेमोक्रेट सीनेटर हैरी रीड ने कहा कि सांसद दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस विकट समस्या का समाधान ढूँढने की कोशिश करें.

इस आर्थिक पैकेज पर संसद में होने वाले मत विभाजन में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवार--बराक ओबामा और जॉन मेकेन--अपना चुनाव प्रचार छोड़कर वाशिंगटन पहुँचे हैं.

राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवारों ने अपने चुनाव अभियान में कहा है कि इस संकट से निबटने के लिए आपातकालीन क़दम उठाए जाने की ज़रूरत है.

सोमवार को संसद में पेश किए गए पैकेज में कुछ संशोधन किए गए हैं और जानकारों का कहना है कि इस बार संसद से इसके पारित हो जाने की संभावना अधिक है.

इस आर्थिक पैकेज की मंज़ूरी के लिए सीनेट के 100 में से साठ सदस्यों का समर्थन ज़रूरी होगा. इसके बाद इसे हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेंटेटिव्स में पेश किया जाएगा.

'दुखद परिणाम'

अमरीकी राष्ट्रपति बुश ने कहा है कि अगर यह प्रस्ताव पारित नहीं हुआ तो अमरीका की जनता को "दीर्घकालिक तौर पर दुखद परिणाम भुगतने होंगे".

ओबामा ने नेवादा में एक जनसभा में कहा, "अगर संसद ने ज़रूरी क़दम नहीं उठाया तो लाखों नौकरियाँ छिन सकती हैं, एक लंबी और तकलीफ़देह मंदी का दौर शुरू हो सकता है."

उन्होंने कहा, "इसके लिए ज़िम्मेदार लोगों को सज़ा देने के लिए हमारे पास समय है लेकिन फ़िलहाल यह मिलजुलकर आग बुझाने का समय है."

मैकेन ने आयोवा में एक रैली में कहा, "मैं निराश हूँ कि अमरीकी संसद ने निर्णयशक्ति की कमी दिखाई है और एकजुट होकर फ़ैसला नहीं कर पा रही है, हर अमरीकी और पूरी अर्थव्यवस्था ख़तरे में है."

दुनिया भर के शेयर बाज़ारों में भारी उथल-पुथल का माहौल रहा और अमरीका का मुख्य सूचकांक डेढ़ प्रतिशत और गिर गया.

इससे जुड़ी ख़बरें
गूगल देगा आईफ़ोन को टक्कर
23 सितंबर, 2008 | कारोबार
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>