|
आर्थिक पैकेज के लिए दोबारा जद्दोजहद | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट में सत्ताधारी रिपब्लिकन और विपक्षी डेमोक्रेट सांसदों ने डूबते बैंकों और बीमा कंपनियों को बचाने के लिए 700 अरब डॉलर की आर्थिक सहायता को मंज़ूरी देने की अपील की है. रिपब्लिकन सीनेटर मिच मैकोनेल ने कहा कि यह पैकेज "आम अमरीकियों को आर्थिक आपदा से बचाएगा". इस आर्थिक पैकेज को संसद के दोनों सदनों--सीनेट और हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव्स--की मंज़ूरी चाहिए, सोमवार को इसे अमरीकी संसद ने नामंज़ूर कर दिया था. डेमोक्रेट सीनेटर हैरी रीड ने कहा कि सांसद दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस विकट समस्या का समाधान ढूँढने की कोशिश करें. इस आर्थिक पैकेज पर संसद में होने वाले मत विभाजन में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवार--बराक ओबामा और जॉन मेकेन--अपना चुनाव प्रचार छोड़कर वाशिंगटन पहुँचे हैं. राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवारों ने अपने चुनाव अभियान में कहा है कि इस संकट से निबटने के लिए आपातकालीन क़दम उठाए जाने की ज़रूरत है. सोमवार को संसद में पेश किए गए पैकेज में कुछ संशोधन किए गए हैं और जानकारों का कहना है कि इस बार संसद से इसके पारित हो जाने की संभावना अधिक है. इस आर्थिक पैकेज की मंज़ूरी के लिए सीनेट के 100 में से साठ सदस्यों का समर्थन ज़रूरी होगा. इसके बाद इसे हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेंटेटिव्स में पेश किया जाएगा. 'दुखद परिणाम' अमरीकी राष्ट्रपति बुश ने कहा है कि अगर यह प्रस्ताव पारित नहीं हुआ तो अमरीका की जनता को "दीर्घकालिक तौर पर दुखद परिणाम भुगतने होंगे". ओबामा ने नेवादा में एक जनसभा में कहा, "अगर संसद ने ज़रूरी क़दम नहीं उठाया तो लाखों नौकरियाँ छिन सकती हैं, एक लंबी और तकलीफ़देह मंदी का दौर शुरू हो सकता है." उन्होंने कहा, "इसके लिए ज़िम्मेदार लोगों को सज़ा देने के लिए हमारे पास समय है लेकिन फ़िलहाल यह मिलजुलकर आग बुझाने का समय है." मैकेन ने आयोवा में एक रैली में कहा, "मैं निराश हूँ कि अमरीकी संसद ने निर्णयशक्ति की कमी दिखाई है और एकजुट होकर फ़ैसला नहीं कर पा रही है, हर अमरीकी और पूरी अर्थव्यवस्था ख़तरे में है." दुनिया भर के शेयर बाज़ारों में भारी उथल-पुथल का माहौल रहा और अमरीका का मुख्य सूचकांक डेढ़ प्रतिशत और गिर गया. | इससे जुड़ी ख़बरें क़रार के बाद कारोबार की तैयारी24 सितंबर, 2008 | कारोबार बहस स्थगित करने पर मतभेद उभरे24 सितंबर, 2008 | कारोबार आर्थिक पैकेज को लेकर कांग्रेस में विरोध 24 सितंबर, 2008 | कारोबार आर्थिक पैकेज में देर न करें: पॉलसन23 सितंबर, 2008 | कारोबार गूगल देगा आईफ़ोन को टक्कर23 सितंबर, 2008 | कारोबार 'मॉर्गन स्टेनली कुछ हिस्सेदारी बेचेगा'22 सितंबर, 2008 | कारोबार वित्तीय बाज़ारों में अनिश्चितता का दौर22 सितंबर, 2008 | कारोबार दो बड़े बैंको ने किए अहम बदलाव 22 सितंबर, 2008 | कारोबार इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||