BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 30 मई, 2008 को 05:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
खाद्य संकट से निपटने के लिए पैकेज
हैती में अनाज की कमी
विश्व बैंक का कहना है कि अनाज की कमी से कुपोषण का ख़तरा है
विश्व बैंक ने अनाज की कमी से जूझ रहे देशों की मदद के लिए एक पैकेज तैयार किया है. इसी मुद्दे पर लातिनी और कैरेबियाई देशों की बैठक भी हो रही है.

विश्व बैंक की ओर से ताज़ा मदद की पेशकश एक अरब बीस करोड़ डॉलर के पुराने पैकेज का हिस्सा है.

इसके तहत सबसे ज़्यादा मदद की ज़रूरत वाले देशों को बीस करोड़ डॉलर की मदद दी जाएगी.

हैती और लाइबेरिया को एक-एक करोड़ डॉलर मिलेंगे जबकि जिबूती को 50 लाख डॉलर की राशि मिलेगी.

विश्व बैंक का कहना है कि अनाज की कमी और बढ़ती क़ीमतों से दुनिया भर में दस करोड़ लोग ग़रीबी की ओर बढ़ रहे हैं.

 ये महत्वपूर्ण है कि हम इस मसले पर ध्यान केंद्रित करें. इस तरह की पहल से कुपोषण और भुखमरी के ख़तरे से निपटने में मदद मिलेगी
रॉबर्ट ज़ोएलिक

विश्व बैंक का कहना है कि टोगो, यमन और कज़ाकिस्तान को भी तत्काल मदद की ज़रूरत है.

विश्व बैंक के अध्यक्ष रॉबर्ट ज़ोएलिक का कहना है, "ये महत्वपूर्ण है कि हम इस मसले पर ध्यान केंद्रित करें. इस तरह की पहल से कुपोषण और भुखमरी के ख़तरे से निपटने में मदद मिलेगी."

ज़रूरतमंद देशों को बीज और उर्वरकों के अलावा बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए भी पैसे दिए जाएंगे.

विश्व बैंक अगले साल भी कृषि परियोजनाओं के लिए दो अरब डॉलर का अनुदान देगी.

खेतीबाड़ीमहंगाई कब तक?
लागत बढ़ने की वजह से महंगाई टिके रहने की आशंका है जताई गई है.
गेहूँ की बालीएक खरब का आयात
इस साल दुनिया भर में आयात बजट एक खरब डॉलर तक पहुँच सकता है...
खाद्यान्नखाद्य संकट और उपाय
खाद्य पदार्थों के संकट से कैसे निपटा जा सकता है? पढ़िए विशेषज्ञ की टिप्पणी.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>