|
कच्चा तेल 122 डॉलर प्रति बैरल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पहली बार कच्चे तेल की क़ीमतें 122 डॉलर प्रति बैरल तक जा पहुँची है. न्यूयॉर्क बाज़ार में कच्चे तेल की क़ीमत 122.73 डॉलर प्रति बैरल तक जा पहुँची है जबकि लंदन में पहली बार क़ीमतें 120.99 डॉलर तक जा पहुँची है. नाइजीरिया और उत्तरी इराक़ से तेल की आपूर्ति में बाधा की आशंका और अमरीकी बाज़ार में तेल की माँग बढ़ने के आकलनों के चलते कच्चे तेल की क़ीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है. अर्थशास्त्रियों ने चेतावनी दी है कि पहले से कमज़ोर पड़ी अर्थव्यवस्था तेल की बढ़ती क़ीमतों के चलते और नीचे जा सकती है. आपूर्ति में बाधा इस साल जनवरी में कच्चे तेल की क़ीमत पहली बार 100 डॉलर प्रति बैरल तक पहुँची थी और तब से इसकी क़ीमतें लगातार चढ़ रही है. नाइजीरिया में तेल की पाइल लाइनों पर चरमपंथी हमलों के बाद वहाँ तेल के उत्पादन में 1,64,000 बैरल प्रतिदिन की कमी आई है. इसी तरह कुर्द विद्रोहियों के ख़िलाफ़ तुर्की फ़ौजों की कार्रवाई फिर से शुरु करने के बाद उत्तरी इराक़ में तेल की आपूर्ति में बाधा आई है. इससे तेल बाज़ार में तेल आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है. तेल की क़ीमतें पिछले चार महीने में 25 प्रतिशत तक बढ़ी है और पिछले सात सालों में तेल की क़ीमतों में 400 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. | इससे जुड़ी ख़बरें तेल की कीमत 117 डॉलर प्रति बैरल19 अप्रैल, 2008 | कारोबार तेल का दाम 115 डॉलर तक पहुँचा17 अप्रैल, 2008 | कारोबार आपूर्ति की कमी से तेल रिकॉर्ड महंगा10 अप्रैल, 2008 | कारोबार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुँची तेल की क़ीमत10 मार्च, 2008 | कारोबार तेल 100 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर 02 जनवरी, 2008 | कारोबार तेल के दाम आसमान पर01 नवंबर, 2007 | कारोबार तेल की क़ीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुँचीं16 अक्तूबर, 2007 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||