BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 29 फ़रवरी, 2008 को 08:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
क्या सस्ते, क्या महँगे
पी चिदंबरम
वित्त मंत्री ने कई सामानों पर शुल्क में बदलाव किए हैं
वित्त मंत्री पी चिदंबर में वर्ष 2008-09 के बजट में कोई सीमा शुल्क के उच्चतम दर में कोई बदलाव नहीं किया लेकिन कई सामानों पर शुल्क की दरें घटाई और बढ़ाई गई है.

वित्त मंत्री ख़ास कर मैनुफैक्चरिंग क्षेत्र में छाई सुस्ती से चिंतित दिखे और उन्होंने कहा कि इसे बढ़ाने के लिए प्रयास किए गए हैं.

इसी के तहत कई उपभोक्ता सामानों पर शुल्क घटा दिए गए ताकि उनके दाम घटें और लोग अपनी जेब ढीली करने के लिए आगे आएं.

जो सस्ते होंगे

सेट टॉप बॉक्स और खेल के सामान

छोटी कारें बाइक और तिपहिया वाहन: उत्पाद शुल्क चार फ़ीसदी घटा

बस, चेसिस पर ड्यूटी घटी

हेलिकॉप्टर सिमुलेटर्स

छोटी कारों पर शुल्क में कटौती की गई है

वायरलेस डेटा कार्ड पैक, नारियल पानी: कोई कर नहीं

रेफ़्रीजरेटर (दो टन से ज़्यादा)

दवाएँ : उत्पाद शुल्क 16 फ़ीसदी से घट कर आठ फ़ीसदी.

स्टील मेल्टिंग स्क्रैप, एल्युमीनियम स्क्रैप

जो महँगे होंगे

फिल्टर और नॉन फिल्टर सिगरेट

यूलिप बीमा योजनाएँ : सेवा कर के दायरे में शामिल हुई.

कस्टमाइज़ सॉफ़्टवेयर : सेवा कर लगेगा.

पर्यटन : टूर ऑपरेटर भी सेवा कर के दायरे में आए.

बजटबजट 2008-09
वित्त मंत्री चिदंबरम ने बजट पेश किया है. बीबीसी की विशेष प्रस्तुति.
रेल बजटरेल बजट:एक नज़र में
रेल बजट की मुख्य विशेषताओं पर विशेष प्रस्तुति.
इससे जुड़ी ख़बरें
बजट की ख़ास बातें एक नज़र में
29 फ़रवरी, 2008 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>