|
प्यार की सौगात का कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्यार का इज़हार करना सस्ता नहीं रहा. एक अध्ययन के मुताबिक इस वर्ष वैलेंटाइन्स डे पर लगभग तीन हज़ार करोड़ रुपए के उपहारों की बिक्री होगी. भारतीय उद्योग और वाणिज्य संगठन एसोचैम ने कई कंपनियों से सूचनाएँ इकट्ठा कर रिपोर्ट तैयार की है जिससे पता चलता है कि वैलेंटाइन्स डे पर कार्ड, फूल, ज़ेवर, खिलौने, कपड़े, मोबाइल फ़ोन, घड़ियाँ और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की माँग बढ़ी है. पिछले वर्ष वैलेंटाइन्स डे पर लगभग 14 सौ करोड़ रूपए का कारोबार हुआ था. एसोचैम के अध्यक्ष वेणुगोपाल धूत का कहना है कि मध्य वर्गीय परिवारों की आय बढ़ी है और उनके बच्चों में वैलेंटाइन्स डे का 'क्रेज़' भी, इसलिए इस साल उपहारों की बिक्री दोगुनी होने की उम्मीद है. फुटपाथ पर फूल बेचने वाला सामान्य दिनों में जहँ एक दिन में पांच सौ रुपये कमाता है, वहीं हर साल 14 फरवरी को उसकी कमाई छह हज़ार रुपए से भी अधिक हो जाती है. वैसे, अब इस जश्न के मौके पर फूलों की जगह मोबाइल फ़ोन और आईपॉड ने ले ली है. वैलेंटाइन्स डे पर कमाई करने की होड़ में ट्रैवल एजेंसियाँ भी पीछे नहीं हैं. मसूरी, कसौली, शिमला, केरल, नैनीताल और गोवा के लिए 3500 रुपए से लेकर 15 हज़ार रुपए तक के विशेष पैकेज उपलब्ध हैं. इनमें रहने की सुविधा के अलावा भोजन, आयुर्वेदिक मालिश और ड्रिंक्स शामिल हैं. एसोचैम के मुताबिक टेलीकॉम कंपनियां भी वैलेंटाइन्स डे के इस मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहती है. वे इस दिन एसएमएस के ज़रिए सौ से डेढ़ सौ रुपए की कमाई कर सकती हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें सऊदी अरब में गुलाब पर प्रतिबंध!12 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस वेलेन्टाइंस डे की अनोखी मुहिम14 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना इस बार वैलेंटाइन डे पर तन्हा हूँ: मीका 13 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस वेलेंटाइन्स डे का स्वागत हज़ारों चुंबनों से13 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना देहरादून में वेलेंटाइन्स डे पर अनोखी पहल14 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||