BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 14 फ़रवरी, 2008 को 02:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
प्यार की सौगात का कारोबार
वैलेंटाइन्स डे
वैलेंटाइन्स डे पर पिछले साल 14 सौ करोड़ा की बिक्री हुई थी
प्यार का इज़हार करना सस्ता नहीं रहा. एक अध्ययन के मुताबिक इस वर्ष वैलेंटाइन्स डे पर लगभग तीन हज़ार करोड़ रुपए के उपहारों की बिक्री होगी.

भारतीय उद्योग और वाणिज्य संगठन एसोचैम ने कई कंपनियों से सूचनाएँ इकट्ठा कर रिपोर्ट तैयार की है जिससे पता चलता है कि वैलेंटाइन्स डे पर कार्ड, फूल, ज़ेवर, खिलौने, कपड़े, मोबाइल फ़ोन, घड़ियाँ और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की माँग बढ़ी है.

पिछले वर्ष वैलेंटाइन्स डे पर लगभग 14 सौ करोड़ रूपए का कारोबार हुआ था.

एसोचैम के अध्यक्ष वेणुगोपाल धूत का कहना है कि मध्य वर्गीय परिवारों की आय बढ़ी है और उनके बच्चों में वैलेंटाइन्स डे का 'क्रेज़' भी, इसलिए इस साल उपहारों की बिक्री दोगुनी होने की उम्मीद है.

फुटपाथ पर फूल बेचने वाला सामान्य दिनों में जहँ एक दिन में पांच सौ रुपये कमाता है, वहीं हर साल 14 फरवरी को उसकी कमाई छह हज़ार रुपए से भी अधिक हो जाती है.

वैसे, अब इस जश्न के मौके पर फूलों की जगह मोबाइल फ़ोन और आईपॉड ने ले ली है.

वैलेंटाइन्स डे पर कमाई करने की होड़ में ट्रैवल एजेंसियाँ भी पीछे नहीं हैं. मसूरी, कसौली, शिमला, केरल, नैनीताल और गोवा के लिए 3500 रुपए से लेकर 15 हज़ार रुपए तक के विशेष पैकेज उपलब्ध हैं.

इनमें रहने की सुविधा के अलावा भोजन, आयुर्वेदिक मालिश और ड्रिंक्स शामिल हैं.

एसोचैम के मुताबिक टेलीकॉम कंपनियां भी वैलेंटाइन्स डे के इस मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहती है. वे इस दिन एसएमएस के ज़रिए सौ से डेढ़ सौ रुपए की कमाई कर सकती हैं.

बुढापे का प्यारअजीब दास्ताँ है यह...
अजीबोग़रीब कहानियों का यह नया कॉलम पेश है ख़ास आपके लिए.
अमिताभ बच्चनप्यार के लिए दो दिन
शाहिद कपूर ने अपनी गर्ल फ़्रेंड के लिए फ़िल्म की शूटिंग दो दिन आगे बढ़वाई.
अभिषेक बच्चन अभिषेक के प्यार में
एक मॉडल ने अभिषेक के प्यार में ख़ुदकुशी की कोशिश की है.
इससे जुड़ी ख़बरें
सऊदी अरब में गुलाब पर प्रतिबंध!
12 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
वेलेन्टाइंस डे की अनोखी मुहिम
14 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना
इस बार वैलेंटाइन डे पर तन्हा हूँ: मीका
13 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>