|
वेलेंटाइन्स डे का स्वागत हज़ारों चुंबनों से | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लंबी दूरी की दौड़ मैराथन की बात तो आपने सुनी होगी लेकिन लंबे चुंबन का ऐसे समारोह की बात नहीं सुनी होगी जिसमें हज़ारों युवा जोड़ियाँ हिस्सा लें. सोमवार को दुनिया भर में प्रेम-प्रदर्शन के दिन वेलेंटाइन्स डे से ठीक पहले फिलीपींस में मैराथन की तर्ज़ पर 'किसाथन' का आयोजन किया गया है जिसमें हज़ारों होंठ एक दूसरे को चूमेंगे. फिलीपींस में जैसे ही घंटे ने रात के बारह बजाए देश के कम से कम चार शहरों में जोड़ियों ने एक दूसरे को चूमना शुरू कर दिया. 'किसाथन' के आयोजन का यह दूसरा वर्ष है, पिछले वर्ष इसमें 5300 जोड़ियों ने हिस्सा लेकर एक रिकॉर्ड कायम किया था. बताया जा रहा है कि इस बार पिछली बार जितनी बड़ी संख्या में लोग 'किसाथन' में हिस्सा लेने के लिए नहीं आए, इसकी वजह शायद ये है कि पिछली बार लोग रिकॉर्ड बनाने के जोश में थे. फिलीपींस के समाचार माध्यमों ने ख़बर दी है कि राजधानी मनीला में इस आयोजन की वजह से यातायात बाधित हुआ और ट्रैफिक की गति बहुत धीमी रही. आयोजन सबसे बड़ा आयोजन राजधानी मनीला में हुआ जहाँ हज़ारों जोड़ियों ने ठीक बारह बजे समुद्र तट पर दस सेकेंड के लिए एक दूसरे को बाँहों में लेकर चुंबन किया, उसके बाद आतिशबाज़ी का प्रदर्शन हुआ. इस अनूठे आयोजन के प्रायोजकों में से एक टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनी भी है, इस कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, "इस वर्ष हमारा लक्ष्य था दस लाख चुंबन, दस लाख धड़कन और दस लाख लोगों को प्रेमपाश में डालना." यूनिलीवर्स फिलीपींस नाम की इस कंपनी की मिया फ्यूटंस ने कहा, "हम इस बार कोई रिकॉर्ड बनाने नहीं आए हैं हम तो सिर्फ़ प्रेम की परंपरा कायम कर रहे हैं." इतना बड़ा चुंबनोत्सव हो और मनचले ऊधम न मचाएँ ऐसा कैसे हो सकता है. कुछ स्थानों से मारपीट और मामूली तोड़फोड़ की ख़बरें भी मिली हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||