BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 09 नवंबर, 2003 को 12:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सार्वजनिक स्थलों पर चुंबन पर रोक की तैयारी
एक दूसरे को चूमती जोड़ी
प्यार करने का ये तरीका अब सार्वजनिक स्थल के लिए नहीं

अगर अपना प्यार जताने के लिए सार्वजनिक स्थल पर भी चुम्बन लेने-देने में आपको एतराज़ न हो तो आप आने वाले दिनों में मास्को पहुँच कर दिक्कत महसूस कर सकते हैं.

दरअसल, रूस की राजधानी मास्को में एक नया क़ानून लाने की पेशकश की गई है जिसके तहत सार्वजिनक स्थल पर चुंबन लेने देने पर मनाही हो सकती है.

ख़बर है कि इस नए क़ानून का मक़सद लोगों की नैतिकता का स्तर बढ़ाना है.

इस तरह का व्यवहार ख़ासकर मास्को के भूमिगत परिवहन में सफ़र करने वाले करते हैं. हमारे बच्चे अपने परिवेश से प्रेम करने का पाठ लगातार पढ़ते रहते हैं

तात्याना मास्किमोवा

ये कानून सिर्फ़ प्रेमी प्रेमिकाओं पर ही नहीं बल्कि शादीशुदा जोड़ियों पर भी लागू होगा.

रूस के एक अख़बार में छपी इस ख़बर में ये भी कहा गया है कि इस कानून के तहत बहुत अधिक खुल्लम खुल्ला प्यार करने वालों को हवालात की हवा भी खिलाई जा सकती.

यदि इस कानून को पारित कर दिया गया तो ये अगले वर्ष की शुरुआत तक प्रभाव में आ जाएगा.

अख़बार में में शहर के एक शिक्षा अधिकारी, तात्याना मास्किमोवा का बयान भी छापा गया है.

 मैं इसके विरोध में अब सार्वजनिक स्थलों पर ही अपने सभी मित्रों,पसंदीदा लोगों या जिसे भी मेरा दिल करे उसे चुंबन दूँगी

वलेरिया नोवोदवोर्सकाया

उन्होंने कहा है," इस तरह का व्यवहार ख़ासकर मास्को के भूमिगत परिवहन में सफ़र करने वाले करते हैं. हमारे बच्चे अपने परिवेश से प्रेम करने का पाठ लगातार पढ़ते रहते हैं."

विरोध मगर प्यार से

दूसरी तरफ़ मास्को में सक्रीय मानवाधिकार कार्यकर्ता और रूस के डेमोक्रेटिक यूनियन पार्टी की सदस्य

वलेरिया नोवोदवोर्सकाया इस पेशकश से नाराज़ हैं.

उन्होंने कहा कि वे इस कानून के प्रभाव में आने पर उसका विरोध करेंगी.

उन्होंने ये भी कहा," मैं इसके विरोध में अब सार्वजनिक स्थलों पर ही अपने सभी मित्रों,पसंदीदा लोगों या जिसे भी मेरा दिल करे उसे चुंबन दूँगी."

अब देखना है कि इस प्रस्तावित कानून से मास्को की फ़िज़ाओं से खुले में चुम्बन देने की संस्कृति पर कितना असर होता है?

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>