|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सार्वजनिक स्थलों पर चुंबन पर रोक की तैयारी
अगर अपना प्यार जताने के लिए सार्वजनिक स्थल पर भी चुम्बन लेने-देने में आपको एतराज़ न हो तो आप आने वाले दिनों में मास्को पहुँच कर दिक्कत महसूस कर सकते हैं. दरअसल, रूस की राजधानी मास्को में एक नया क़ानून लाने की पेशकश की गई है जिसके तहत सार्वजिनक स्थल पर चुंबन लेने देने पर मनाही हो सकती है. ख़बर है कि इस नए क़ानून का मक़सद लोगों की नैतिकता का स्तर बढ़ाना है.
ये कानून सिर्फ़ प्रेमी प्रेमिकाओं पर ही नहीं बल्कि शादीशुदा जोड़ियों पर भी लागू होगा. रूस के एक अख़बार में छपी इस ख़बर में ये भी कहा गया है कि इस कानून के तहत बहुत अधिक खुल्लम खुल्ला प्यार करने वालों को हवालात की हवा भी खिलाई जा सकती. यदि इस कानून को पारित कर दिया गया तो ये अगले वर्ष की शुरुआत तक प्रभाव में आ जाएगा. अख़बार में में शहर के एक शिक्षा अधिकारी, तात्याना मास्किमोवा का बयान भी छापा गया है.
उन्होंने कहा है," इस तरह का व्यवहार ख़ासकर मास्को के भूमिगत परिवहन में सफ़र करने वाले करते हैं. हमारे बच्चे अपने परिवेश से प्रेम करने का पाठ लगातार पढ़ते रहते हैं." विरोध मगर प्यार से दूसरी तरफ़ मास्को में सक्रीय मानवाधिकार कार्यकर्ता और रूस के डेमोक्रेटिक यूनियन पार्टी की सदस्य वलेरिया नोवोदवोर्सकाया इस पेशकश से नाराज़ हैं. उन्होंने कहा कि वे इस कानून के प्रभाव में आने पर उसका विरोध करेंगी. उन्होंने ये भी कहा," मैं इसके विरोध में अब सार्वजनिक स्थलों पर ही अपने सभी मित्रों,पसंदीदा लोगों या जिसे भी मेरा दिल करे उसे चुंबन दूँगी." अब देखना है कि इस प्रस्तावित कानून से मास्को की फ़िज़ाओं से खुले में चुम्बन देने की संस्कृति पर कितना असर होता है? |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||