BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 13 फ़रवरी, 2007 को 19:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इस बार वैलेंटाइन डे पर तन्हा हूँ: मीका

मीका के कई एलबम काफ़ी सफल रहे हैं
पंजाबी पॉप गायक मीका सिंह इस बार वैलेंटाइन पर अकेले हैं और कॉलेजों में जाकर छात्रों के साथ वक़्त बिताने वाले हैं लेकिन उन्हें आशा है कि उनकी ज़िंदगी में कोई 'नई अच्छी दोस्त' जल्द ही आएगी.

वो बताते हैं कि उनकी एक बहुत ही अच्छी महिला मित्र थी (नाम बताने से मना किया) जिसके साथ उन्होंने पिछले वैलेंटाइन मनाए पर अब उनकी शादी किसी और से हो चुकी है.

जाने-माने गायक दलेर मेहंदी के भाई मीका पिछले कुछ महीनों से अपने गायन की वजह से कम और राखी सावंत को जबरन चूमने को लेकर हुए विवाद से ज़्यादा चर्चा में रहे हैं.

मीका की मानें तो लोगों ने उनसे यह पूछना अभी भी बंद नहीं किया है कि उन्होंने पिछले वर्ष अपने जन्मदिन की पार्टी में आइटम गर्ल राखी सावंत का ज़बरदस्ती चुंबन क्यों लिया था.

इस विवाद पर लोगों और मीडिया के सवालों का जवाब देने के लिए मीका ने एक नया तरीका खोज निकाला है.

इस पूरे विवाद उन्होंने एक गाना ही बना डाला है-- 'तूने पप्पी क्यों ली...' जो आजकल ख़ासी चर्चा में है.

 मैं समझता हूँ कि मैं राखी के लिए इतना भाग्यशाली रहा हूँ इस वर्ष की उसे एक ब्वॉय फ़्रैंड मिला, इतना नाम मिला, इतनी शोहरत मिली, इतना प्रचार मिला और बिग बॉस जैसा प्रोग्राम मिला
मीका सिंह, पंजाबी पॉप गायक

पर मीका निजी तौर पर राखी सावंत को किस तरह से याद करते हैं, यह पूछने पर मीका बोले, "मैं समझता हूँ कि मैं राखी के लिए इतना भाग्यशाली रहा हूँ इस वर्ष की उसे एक ब्वॉय फ़्रैंड मिला, इतना नाम मिला, इतनी शोहरत मिली, इतना प्रचार मिला और बिग बॉस जैसा प्रोग्राम मिला."

मीका लोगों की नज़र में तब आए जब उन्होंने 'सावन में लग गई आग' गाने से भारतीय पॉप संगीत के बाज़ार में धूम मचाई.

इसके बाद उनके और भी कई गाने आए जो लोगों ने पसंद भी किए पर 'सावन में लग गई आग' जैसी प्रसिद्धि शायद ही दूसरे किसी गाने को मिली हो. हालांकि मीका ऐसा नहीं मानते.

जब मैंने उनसे यह सवाल पूछा कि क्या राखी सावंत पर केंद्रित यह गाना क्या विवाद और चर्चा हासिल करने का एक तरीका है ताकि उनका गाना बाज़ार में इसी बहाने चल निकले, वो कहते हैं, "मैं अन्य गायकों की तरह एक ही शैली में गाने गाना सही नहीं मानता. प्रयोग करता रहा हूँ और इस वजह से कोई गाना भारत में तो कोई ब्रिटेन में ज़्यादा पसंद किया गया."

मीका मानते हैं कि भारतीय संगीत में पंजाबी का ख़ास महत्व है क्योंकि उसमें प्रयोग करने की और हर तरह के संगीत के साथ फ़्यूज़न करने की ख़ूबी सबसे ज़्यादा है.

पंजाबी पॉप

पंजाबी संगीत को देश और दुनिया भर में चर्चित बनाने का श्रेय वे दलेर मेहंदी, गुरदास मान और उस्ताद नुसरत फ़तेह अली ख़ान को देते हैं.

राखी सावंत
मीका राखी सावंत का ज़बरदस्ती चुंबन लेने को लेकर चर्चा में रहे

आजकल एक बात जो पंजाबी संगीत में सबसे ज़्यादा देखने को मिल रही है, वह है पंजाबी के गायकों का यूरोपीय देशों से सीखकर या प्रभाव लेकर पंजाबी गीतों को नया कलेवर देना.

इस चलन के बारे में जब मैंने मीका से पूछा तो वो बोले, "इसमें बुराई ही क्या है. हम उनसे भी सीखकर नई बातें अपने संगीत में ढाल रहे हैं. इससे हुआ यह है कि पंजाबी संगीत केवल भारतीय ही नहीं सुन रहे, स्टाइल और शैली की वजह से विदेशी भी इसे ख़ासा पसंद कर रहे हैं."

मीका बताते हैं कि आजकल यूरोपीय देशों के कई बड़े शहरों में जब लोग क्लबों में जाते हैं तो पता लगता है वहाँ के गानों के साथ ही पंजाबी गानों को भी प्रमुखता के साथ बजाया जा रहा है. पंजाबी संगीत में हो रहे ऐसे प्रयोगों को ही इस स्थिति का श्रेय जाता है.

वैसे कई वर्षों के लंबे इंतज़ार के बाद अब मीका अपने भाई दलेर मेहंदी के साथ पहली बार एक म्यूज़िक एलबम तैयार करने में व्यस्त हैं और साथ ही कुछ बॉलीवुड फ़िल्मों के लिए संगीत भी तैयार कर रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
लद गया जमाना रीमिक्स का
17 जुलाई, 2006 | पत्रिका
'संगीत आँखों से सुना जा रहा है'
23 अक्तूबर, 2006 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>