|
'हैप्पी न्यू ईयर' कहने पर 175 करोड़ ख़र्च | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में वाणिज्य और उद्योग संगठन एसोचैम का आकलन है कि नए साल के पहले दिन और उसकी पूर्व संध्या पर ई-कॉमर्स के ज़रिए क़रीब 175 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ. आने वाले दिनों में पर्व-त्योहार के मौक़ों पर संदेशों और उपहारों के इस कारोबार के और बढ़ने की उम्मीद की जा रही है. एसोचैम के मुताबिक़ पिछले साल दीवाली के मौक़े पर लगभग 165 करोड़ रुपए के एसएमएस (शार्ट मैसेज सर्विस) और ई-कॉमर्स वाले तोहफ़े भेजे गए थे. पारंपरिक रूप से संदेश भेजने के कारोबार के बड़े हिस्से पर डाक विभाग और कोरियर कंपनियों का वर्चस्व हुआ करता था. 'डाक-कोरियर को घाटा'
संगठन का आकलन है कि देश भर के चार करोड़ नौजवानों का नए साल और दीवाली के मौक़े पर एसएमएस और ई-कॉमर्स पर भरोसा करना डाक और कोरियर वालों के लिए सीधा नुक़सान है. एसोचैम के महासचिव डीएस रावत कहते हैं कि आने वाले समय में यह सिलसिला और बढ़ेगा. उनका कहना है कि घाटे की भरपाई के लिए डाक विभाग और कोरियर कंपनियों को नए रास्ते तलाशने होंगे जो अनूठे और आकर्षक हों. एसोचैम के महासचिव ने उम्मीद जताई है कि आने वाले 15-20 महीनों में टेलीकॉम क्रांति दो करोड़ नए नौजवान ग्राहकों को अपने साथ जोड़ लेगी. रिपोर्ट के मुताबिक़ पिछले साल की दीवाली और नए साल के मौक़े पर ई-कार्ड और ई-शॉपिंग के व्यापार में 120 फ़ीसदी की उछाल दर्ज की गई है. नववर्ष के अवसर पर ई-कार्ड और ई-शॉपिंग से 110 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ. पिछले साल दीवाली में इसका कारोबार 130 करोड़ रुपए रहा था. अनुमान लगाया गया है कि इसके कारण डाक विभाग को नए साल के मौक़े पर 15 से 18 करोड़ रुपए और पिछले साल दिवाली के अवसर पर आठ से 10 करोड़ रुपए का नुक़सान उठाना पड़ा. इसी तरह कोरियर कंपनियों को भी पिछली दिवाली पर 5.50 करोड़ रुपए और इस नए साल पर 16 से 17 करोड़ रुपए के घाटे की आशंका जताई गई है. दूरसंचार क्रांति का असर सिर्फ डाक विभाग या कोरियर कंपनियों के व्यापार पर ही नहीं पड़ा है. देश भर में शुभकामना (ग्रीटिंग्स) कार्ड छापने वालों के कारोबार में भी हालाँकि एसोचैम का मानना है कि ग्रीटिंग्स कार्ड का चलन बना रहेगा और इसकी माँग फिर कायम हो सकती है क्योंकि यही वह शुभकामना है जिसे कोई सहेज कर रख सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें बदसलूकी मामले में 14 लोगों की पहचान05 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस नए साल में तेल 96 डॉलर से ऊपर02 जनवरी, 2008 | कारोबार नए रंग में टाइम्स स्क्वेयर की बॉल31 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना क्या अपेक्षाएँ हैं वर्ष 2006 से?29 दिसंबर, 2005 | आपकी राय 'अप्रवासी भारतीयों में सरकारी दिलचस्पी कम'20 मई, 2005 | भारत और पड़ोस क्या है नए साल का आपका संकल्प?07 फ़रवरी, 2005 | आपकी राय प्रार्थना सभाओं के बीच नववर्ष समारोह01 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना खुशियाँ भी, आशंकाएँ भी31 दिसंबरजनवरी, 2002 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||