|
नए रंग में टाइम्स स्क्वेयर की बॉल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के न्यूयार्क शहर के प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वेयर में 'न्यू ईयर्स ईव बॉल' यानि नए वर्ष के स्वागत के लिए बना रंग-बिरंगा गुब्बारा नए वर्ष की उल्टी गिनती के साथ ही अपनी 100वीं सालगिरह मनाने को तैयार है. इस अवसर पर ऊर्जा बचत की तकनीक का इस्तेमाल कर गुब्बारे को नया रंग रूप दिया गया है. छह फ़ीट लंबे और लगभग 500 किलोग्राम की वज़न वाले हरे रंग के इस नए गुब्बारे में 9,576 प्रकाश उत्सर्जक डायोड लगे हैं. वर्ष 1907 में पहली बार 'न्यू ईयर्स ईव बॉल' को उतारा गया था. लोहे और लकड़ी से बने इस गुब्बारे का व्यास पाँच फ़ीट था और इसमें 25 वॉट के 100 बल्ब लगे थे. पिछली सदी के आख़िरी वर्ष 1999 में क्रिस्टल से बने इस गुब्बारे का पाँचवा संस्करण टाइम्स स्क्वेयर में उतारा गया था. सोमवार को उतरने वाले इस गुब्बारे में लगे 672 क्रिस्टल के सभी तिकोणों से रंग-बिरंगें प्रकाश बिखरेगा. नई तकनीक गुब्बारे में लगे प्रकाश उत्सर्जक डायोड बनाने वाले फ़ीलिप्स लाईटिंग के अध्यक्ष काज डेन दास का कहना है, " मुझे गर्व है कि मैं दुनिया के सामने इस विशेष अवसर पर ऊर्जा बचत करने की नई तकनीक को लाने में कामयाब हुआ." इस उत्सव को मनाने मे जुटी टाइम्स स्क्वेयर अलायंस के अध्यक्ष टिम टॉमपकिंस ने कहा, "नई तकनीक गुब्बारे में ऐसी चमक भरेगी जिसका कोई ज़ोर नहीं है." रविवार को 77 फ़ुट की ऊँचाई से इस गुब्बारे को उतार कर सफलता पूर्वक परीक्षण कर लिया गया है. टाइम्स स्क्वेयर में इस नज़ारे को देखने के लिए दस लाख से भी ज़्यादा लोगों की भीड़ इकट्ठा होने की संभावना है. | इससे जुड़ी ख़बरें खुशियाँ भी, आशंकाएँ भी31 दिसंबरजनवरी, 2002 | पहला पन्ना प्रार्थना सभाओं के बीच नववर्ष समारोह01 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना न्यूयॉर्क में भारतीय फ़िल्मों का महोत्सव09 नवंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस दूधिया प्रकाश से नहाई कलाकृति24 अक्तूबर, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||