BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 12 दिसंबर, 2007 को 08:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सिटी ग्रुप के नए सीईओ भारतीय मूल के
फ़ाईल फ़ोटो
पंडित इससे पहले सिटी ग्रुप के निवेश बैंकिंग के प्रमुख रहे हैं
भारतीय मूल के विक्रम पंडित वित्तीय सेवा प्रदान करने वाली संस्था सिटी ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( सीईओ) नियुक्त किए गए हैं.

उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष चार नवंबर को सिटी ग्रुप के पूर्व सीईओ चार्ल्स प्रिंस के सेवामुक्त होने के बाद इस पद के लिए पिछले एक सप्ताह से काफ़ी ज़ोर शोर से खोज चल रही थी.

विक्रम पंडित का जन्म भारत के राज्य महाराष्ट्र के नागपुर शहर में हुआ. करीब 16 वर्ष की उम्र में वे कॉलेज की पढ़ाई के लिए अमरीका आ गए.

उन्होंने कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की. 1986 में विक्रम पंडित ने फ़ाइनेंस में पीएचडी पूरी की.

वे करीब दो दशकों तक मॉर्गन स्टेनली में थे और बाद में सिटी ग्रुप से जुड़े.

सिटी ग्रुप

सिटी ग्रुप वित्तीय सेवा प्रदान करने वाली सबसे बड़ी अमरीकी कंपनियों में से एक है. इसका गठन 1998 में सिटीकॉर्प और ट्रेवलर्स ग्रुप के विलय के बाद हुआ था.

दुनिया भर में सिटी ग्रुप के करीब तीन लाख कर्मचारी हैं और 100 से भी ज़्यादा देशों में 20 करोड़ उपभोक्ताओं के खाते इसमें हैं.

एजेंसियों से मिलने वाली ख़बरों के मुताबिक न्यूयार्क स्थित सिटी ग्रुप में निवेश संबंधी बड़े घाटे के बाद चार्ल्स प्रिंस को अपना पद छोड़ना पड़ा था.

'बोर्ड ऑव डारेयक्टर्स' यानी निदेशकों के समूह के सदस्य रहे 50 वर्षीय विक्रम पंडित अब तक कंपनी के चेयरमैन रहे रॉबर्ट इ रूबिन के क़रीबी माने जाते हैं.

अमरीका के वित्त मंत्री रह चुके रॉबर्ट इ रूबिन की जगह कार्यवाहक सीईओ सर विन बिसशॉफ़ को कंपनी का चेयरमैन बनाया गया है.

कुशल नेता

रूबिन ने विक्रम पंडित की इस पद के लिए दावेदारी का खुलकर समर्थन किया था.

 विक्रम ने वित्तीय सेवा क्षेत्र में एक कुशल नेता के रूप में ख़ुद को स्थापित किया है. कार्यकारी अनुभव और कूटनीतिक चिंतक होने के कारण वे सिटी ग्रुप के सीइओ बनने के असली हक़दार हैं
सिटी ग्रुप की कार्यकारी समिति के चेयरमैन

रूबिन सिटी ग्रुप के कार्यकारी समिति के चेयरमैन के रूप में काम करते रहेंगे.

रुबिन ने कहा, " विक्रम ने वित्तीय सेवा क्षेत्र में एक कुशल नेता के रूप में ख़ुद को स्थापित किया है. कार्यकारी अनुभव और कूटनीतिक चिंतक होने के कारण वे सिटी ग्रुप के सीइओ बनने के असली हक़दार हैं."

रुबिन ने अपने एक संदेश में कहा, "बोर्ड के सदस्य इस बारे में एकमत हैं कि विक्रम एक कुशल नेता हैं जो कंपनी को अतुलनीय क्षमता से लैस करेंगे और कंपनी को आगे ले जाएंगें."

पंडित इससे पहले सिटी ग्रुप के निवेश बैंकिंग के प्रमुख रह चुके हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
अडोबी का अगला सीईओ भारतीय
13 नवंबर, 2007 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>