|
सिटीग्रुप बैंक के प्रमुख का इस्तीफ़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सिटीग्रुप बैंक के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चार्ल्स प्रिंस ने अपने दोनों पदों से त्यागपत्र दे दिया है. अमरीका के पूर्व वित्त मंत्री राबर्ट रुबिन को बैंक का नया अध्यक्ष बनाया गया है. सर विन बिचॉफ अंतरिम तौर पर मुख्य कार्यकारी का पद संभालेंगे. मुनाफ़े के लिहाज़ से बैंक के तिमाही नतीज़ों में 57 फ़ीसदी की कमी के बाद से ही प्रिंस पर पद छोड़ने का निवेशकों का दबाव बढ़ रहा था. सब-प्राइम मोर्गेज कारोबार में घाटा के कारण मुनाफ़े में कमी दर्ज की गई है. प्रिंस एक सप्ताह के अंदर त्यागपत्र देने वाले शीर्ष अमरीकी बैंकों के दूसरे प्रमुख हैं. इससे पहले मेरिल लिंच के प्रमुख स्टैन ओ निल ने भारी घाटे के बाद इस्तीफ़ा दे दिया था. बुरा दौर प्रिंस ने रविवार को कहा, "गिरवी समर्थित प्रतिभूति कारोबार में हाल के घाटे को देखते हुए बतौर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेरे लिए पद छोड़ देना एकमात्र सम्मानजनक क़दम है." सिटीग्रुप के निदेशक मंडल ने प्रिंस के योगदान की सराहना की है. निदेशक एलेन बेल्डा ने कहा, "कंपनी, कर्मचारियों और शेयरधारकों के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता के लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं." हाल के दिनों में अमरीकी बैंकों की ख़राब आय वाली रपटों ने इस बात की आशंका बढ़ा दी है कि ऋण संकट का और बुरा दौर आना अभी शायद बाक़ी है. सिटीग्रुप के भावी नेतृत्व को लेकर अटकलों का दौर शुक्रवार से ही तेज हो गया था जब वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बता दिया था कि कंपनी का निदेशक मंडल रविवार को आपात बैठक करने जा रहा है. उदासी सब-प्राइम मोर्गेज समर्थित प्रतिभूति बाज़ार में सिटीग्रुप सबसे सक्रिय खिलाड़ियों में एक रहा है.
कंपनी मोर्गेज में अरबों डॉलर का निवेश और गिरवी की संपत्ति को अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को बेचती रही है. लेकिन अगस्त महीने से इस तरह की प्रतिभूतियों का ऋण बाज़ार स्थिर है. इस कारण कई बड़े बैंकों के पास जो मोर्गेज प्रतिभूतियाँ थीं, उनकी क़ीमतों में कमी आ गई. बाज़ार नहीं होने के कारण कंपनियाँ संभावित घाटे का आकलन भी नहीं कर सकीं. कुल मिलाकर, 1 ट्रिलियन डॉलर से ज़्यादा क़ीमत की मोर्गेज समर्थित प्रतिभूतियाँ बची हुई हैं. अमरीकी केंद्रीय बैंक फ़ेडरल रिज़र्व का अनुमान है कि वित्तीय क्षेत्र को कुल मिलाकर 100 अरब डॉलर का घाटा हो सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें उधार इज़्ज़त की भी कैंची है21 अगस्त, 2005 | कारोबार अक्लमंद लोगों के लिए कम ब्याज दर19 जून, 2007 | कारोबार वित्तीय संकट का ख़तरा01 सितंबर, 2003 | कारोबार अहम ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं 31 अक्तूबर, 2006 | कारोबार अमरीका-यूरोप के शेयर बाज़ार गिरे02 नवंबर, 2007 | कारोबार एक अरब डॉलर का जुर्माना?23 नवंबर, 2002 | कारोबार सिटीबैंक समूह पर नया आरोप14 नवंबर, 2002 | कारोबार सिटी ग्रुप का भी मुनाफ़ा गिरा22 जनवरी, 2003 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||