|
मित्तल बने 'मित्तल-आर्सेलर' के नए सीईओ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया की सबसे बड़ी स्टील निर्माता कंपनी आर्सेलर-मित्तल ने लक्ष्मी निवास मित्तल को सोमवार को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ नियुक्त किया है. भारतीय मूल के ब्रितानी उद्योगपति मित्तल पहले से ही आर्सेलर-मित्तल बोर्ड के अध्यक्ष हैं. जानकारों का कहना है कि कंपनी का सीईओ नियुक्त किए जाने से इस ग्रुप पर उनकी पकड़ मज़बूत होगी. हालाँकि कुछ विश्लेषक मानते हैं कि यह बदलाव नई कंपनी के दो हिस्सों में असमान शक्ति संतुलन की वजह बन सकता है. कंपनी की आधिकारिक घोषणा में कहा गया है, "निदेशक मंडल ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए तुरंत प्रभाव से एलएन मित्तल को नया सीईओ नियुक्त किया है." नियुक्ति 56 वर्षीय मित्तल को सर्वसम्मति से सीईओ नियुक्त किया गया. मित्तल ने रोनाल्ड जंक की जगह ली है. जंक ग्रुप मैनेजमेंट बोर्ड (जीएमबी) के सदस्य बने रहेंगे. उन्हें सीईओ के मुख्य सलाहकार की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी भी सौंपी गई है. अपनी नियुक्ति पर मित्तल ने कहा, "आर्सेलर-मित्तल की प्राथमिकता दोनो कंपनियों का सफल एकीकरण है. मेरे और जीएमबी के लिए यही सबसे अहम बिंदु है और मुझे पक्का यक़ीन है कि हम इसे हासिल कर लेंगे." मित्तल स्टील ने जून में लक्ज़मबर्ग की कंपनी का अधिग्रहण किया था और मित्तल-आर्सेलर के नाम से दुनिया की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक कंपनी बन गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें टाटा पाँचवी सबसे बड़ी इस्पात कंपनी20 अक्तूबर, 2006 | कारोबार मित्तल स्टील आरोपों के घेरे में03 अक्तूबर, 2006 | कारोबार मित्तल की व्यस्त भारत यात्रा09 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस क़ानूनी क़दम उठा सकती है रूसी कंपनी26 जून, 2006 | कारोबार उड़ीसा में स्टील प्लांट लगाएँगे मित्तल 07 जुलाई, 2006 | कारोबार मित्तल के स्वागत में पढ़े गए क़सीदे07 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस मित्तल और आर्सेलर की साझेदारी25 जून, 2006 | कारोबार मित्तल अभी भी सबसे अमीर एशियाई10 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||