BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 14 अगस्त, 2007 को 21:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नोकिया ने बैटरी बदलने की पेशकश की
नोकिया
नोकिया ने ख़राब बैटरी बदलने की पेशकश की है
मोबाइल फ़ोन बनानेवाली दुनिया की प्रमुख कंपनी नोकिया ने चार्ज करने के दौरान गरम हो जाने के कारण चार करोड़ 60 लाख बैटरियों को बदलने की पेशकश की है.

ये समस्या नोकिया के मोबाइल फ़ोनों में लगी बीएल-5सी बैटरी में आ रही ही है जिसे मत्सुशिता कंपनी ने दिसंबर, 2005 से नवंबर, 2006 के बीच तैयार किया था.

कंपनी का कहना है कि नोकिया के लिए अन्य निर्माताओं ने जो बैटरियाँ तैयार की हैं, उनमें कोई समस्या नहीं है.

नोकिया का कहना है कि ओवरहीटिंग के लगभग सौ मामले सामने आए हैं. ये बैटरी विभिन्न तरह के लगभग 50 फ़ोनों में इस्तेमाल की गई है.

एक बयान में कंपनी ने कहा है,'' नोकिया ने कुछ मामलों में पाया कि चार्ज करने के दौरान ऐसी कुछ बैटरियों में ओवर हीटिंग की वजह से शार्ट सर्किट हुआ जिसके कारण इसे हटाना पड़ा.''

नोकिया का कहना है कि 'ओवरहीटिंग के कारण किसी को गंभीर चोट या संपत्ति के नुक़सान की कोई सूचना नहीं है.'

उपभोक्ता नोकिया की वेबसाइट से यह जाँच कर सकते हैं कि उनके मोबाइल की बैटरी ठीक है कि नहीं.

मोबाइल फ़ोनों के विशेषज्ञ सोरेन लिंडले नीलसन का रॉयटर एजेंसी से कहना था, '' मेरे ख्याल में इससे नोकिया ब्रांड को नुक़सान पहुँचेगा.''

कंपनी ने 'बीएल-5सी' की 30 करोड़ बैटरियां अलग-अलग कंपनियों से बनवाई थीं.

उनमें से लगभग चार करोड़ 60 लाख बैटरियां जापानी कंपनी मत्सुशिता ने तैयार की थीं.

इससे जुड़ी ख़बरें
एवरेस्ट के शिखर से फ़ोन कॉल
24 मई, 2007 | भारत और पड़ोस
'हर दूसरे के पास होगा मोबाइल'
27 अप्रैल, 2007 | कारोबार
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>