|
मोबाइल फ़ोन पैट्रोल के पास आए तो! | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पैट्रोल पंप पर मोबाइल फ़ोन बंद करने की सलाह क्यों दी जाती है. ये सवाल किया है जगरनाथपुर, मधुबनी बिहार से लाल बाबू सिंह और ढंगरटोली, छतरा झारखंड से सुकांत कुमार ने. मोबाइल फ़ोन, बैटरी से चलने वाला उपकरण है और सैद्धांतिक रूप से वह चिंगारी पैदा कर सकता है. यह एक सच है कि अगर रेडियो तरंगें काफ़ी शक्तिशाली हैं तो पास रखी धातु की वस्तु में करंट पैदा कर सकती हैं. लेकिन मोबाइल फ़ोन, एक वॉट से लेकर दो वॉट तक की रेडियो तरंगें पैदा करता है, जो चिंगारी पैदा करने के लिए काफ़ी नहीं. हाँ अगर आपका मोबाइल फ़ोन चालू है और आप उसकी बैटरी बदल रहे हैं तो उस स्थिति में बैटरी से काफ़ी तरंगे पैदा होती हैं. उसके बाद जब आप बैटरी अलग करते हैं तो क्षण भर के लिए उसमें चिंगारी पैदा होती है जो पैट्रोल में आग लगा सकती है. सबसे बड़ा ख़तरा यह है कि आपके हाथ से मोबाइल गिर जाए और बैटरी अलग हो जाए. इससे पैदा हुई चिंगारी से आपकी कार के पास पैट्रोल के वाष्प में आग लग सकती है. लेकिन बैटरी से चलने वाले और भी कितने ही उपकरण हैं जो इस तरह के ख़तरे पैदा कर सकते हैं. पैट्रोल पंप पर मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल न करने की सलाह केवल सावधानी के तौर पर दी जाती है. बराहिमपुर, छपरा बिहार से नजमुल हुदा इदरीसी जानना चाहते हैं कि फ़ॉसिल्स क्या होते हैं? प्राणी या वनस्पति के खनिजीकृत अवशेष जो चट्टानों में इकट्ठा होते हैं उन्हें हम फ़ॉसिल्स या जीवाश्म कहते हैं. पानी में रहने वाले जीव जब मर जाते हैं तो उनके मृत शरीर पानी के तल में बैठ जाते हैं. कालांतर में उनपर मिट्टी और बालू इकट्ठा होती रहती है. लाखों वर्षों में जब वह चट्टान का रूप ले लेती है तो उन जीवों के अवशेष, जैसे हड्ड़ी, दाँत या कवच उसमें अंकित हो जाते हैं इसी को जीवाश्म कहते हैं. भारतीय समय पद्धति के अनुसार पहर क्या होता है. ये सवाल पूछा है भोपाल से अल्का ने.
प्राचीन भारतीय सभ्यता में समय को यूनिटों में बांटकर जो कैलेंडर तैयार किया गया था उसे ज्योतिष शास्त्र में पंचांग कहते हैं. जैसे अंग्रेज़ी कैलेंडर में तिथि, वार, मास आदि का विभाजन करके समय को दर्शाया जाता है उसी तरह ज्योतिष शास्त्र में भी तिथि, वार, नक्षत्र, योग और करण इन पाँच अंगों में समय को बांटकर कैलेंडर तैयार किया जाता है. इसके अनुसार एक साल को बारह महीनों में बांटा गया है और प्रत्येक महीने में तीस दिन होते हैं. महीने को चंद्रमा की कलाओं के घटने और बढ़ने के आधार पर दो पक्षों यानी शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष में विभाजित किया गया है. एक पक्ष में लगभग पंद्रह दिन या दो सप्ताह होते हैं. एक सप्ताह में सात दिन होते हैं. एक दिन को तिथि कहा गया है जो पंचांग के आधार पर उन्नीस घंटे से लेकर चौबीस घंटे तक होती है. दिन को चौबीस घंटों के साथ-साथ आठ पहरों में भी बांटा गया है. एक प्रहर कोई तीन घंटे का होता है. एक घंटे में लगभग दो घड़ी होती हैं, एक पल लगभग आधा मिनट के बराबर होता है और एक पल में चौबीस क्षण होते हैं. पहर के अनुसार देखा जाए तो चार पहर का दिन और चार पहर की रात होती है. पहला मुस्लिम लीग सम्मेलन किस देश में और कब हुआ था. जानना चाहते हैं बांदा उत्तर प्रदेश से सुभाष वाजपेयी. तीस दिसंबर सन् 1906 को नवाब विक़ार उल मुल्क की अध्यक्षता में मोहम्मडन ऐजुकेशनल कान्फ़रैंस की ढाका में एक बैठक हुई. इसमें भारत भर से कोई तीन हज़ार मुस्लिम प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इसी बैठक में नवाब सलीमुल्लाह ख़ान ने ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना का प्रस्ताव रखा जिससे मुसलमानों के हितों की रक्षा हो सके. इसके बाद 56 सदस्यों की एक अंतरिम समिति का चयन हुआ जिसमें मोहसिन उल मुल्क और विक़ार उल मुल्क को संयुक्त रूप से सैक्रेटरी बनाया गया लेकिन 1907 में मोहसिन उल मुल्क की मृत्यु हो गई और मुस्लिम लीग का पूरा नियंत्रण विक़ार उल मुल्क के हाथों में आ गया. ऑस्टिओपोरोसिस कैसी बीमारी है और क्या इसका इलाज संभव है. ये सवाल हमें बलिया काशीबाड़ी किशनगंज बिहार से हसन जावेद ने भेजा है.
ऑस्टियो हड्डी को कहते हैं और पोरस कहते हैं छेदवाला. यानी जिस हड्डी में छेद हो जाएँ या जो छलनी जैसी हो जाए उसे ऑस्टिओपोरोसिस कहते हैं. इसमें हड्डी कमज़ोर होकर टूटने लगती है. आमतौर पर जब महिलाओं का मासिक धर्म बंद हो जाता है तो उनकी हड्डियां कमज़ोर पड़ जाती हैं. इसके कई कारण हो सकते हैं - शरीर में महिलाओं के हारमोन ऐस्ट्रोजैन की कमी, गठिया, स्टैरौइड्स का सेवन आदि. इसका सामान्य इलाज है शरीर में कैल्शियम की कमी को पूरा करना. धूप में बैठने से शरीर में विटामिन डी बनता है जिससे कैल्शियम पैदा होता है. केला, सेब और दूध के सेवन से भी लाभ होता है और कई बार कैल्शियम की गोलियां भी खानी पड़ती हैं जो बाज़ार में आराम से मिल जाती हैं. संयुक्त राज्य अमरीका में अब तक कितने राष्ट्रपति बन चुके हैं. पूछा है गाँव रावतसर, बाड़मेर राजस्थान से जसवंत सिंह डूडी और रमेश कुमार ने अमरीका में अब तक 42 राष्ट्रपति हो चुके हैं और जॉर्ज डब्लू बुश 43वें राष्ट्रपति हैं. अरबी भाषा के किस लेखक को नोबेल पुरस्कार मिला है. ये सवाल किया है खगड़िया बिहार से कुंदन, कुणाल, अभिजीत, राजन और निकू ने. सन् 1988 में मिस्र के मशहूर लेखक नजीब महफ़ूज़ को साहित्य के लिए यह पुरस्कार मिला था. चिली की पहली महिला राष्ट्रपति का क्या नाम है. जानना चाहते हैं गोपालपुर सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश के सतीश कुमार यादव. दक्षिणी अमरीकी देश चिली की पहली महिला राष्ट्रपति का नाम है विरॉनिका मिचैल बाचेलैत. |
इससे जुड़ी ख़बरें दाँत:शरीर का सबसे सख़्त हिस्सा...04 मार्च, 2007 | पहला पन्ना घड़ी का आविष्कार कब, कैसे और कहाँ?15 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना वाल्मीकि रामायण, तुलसी रामायण!10 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना महात्मा गाँधी के कितने भाई-बहन?20 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना कबड्डी, कबड्डी, कबड्डी!!!16 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना पलकों का एक साथ झपकना13 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना व्हाइट हाउस में सबसे पहले कौन रहा?06 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना सोमनाथ मंदिर किसने और कब बनवाया01 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||