|
डब्ल्यूटीओ में अमरीका के ख़िलाफ़ फ़ैसला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) ने अमरीकी कपास किसानों को मिलने वाली सरकारी मदद पर सवाल उठाते हुए अपने अंतरिम फ़ैसले में सब्सिडी की व्यवस्था ख़त्म करने को कहा है. विश्व व्यापार संगठन ने ब्राज़ील का पक्ष लेते हुए अमरीका में कपास किसानों को दी जाने वाली सब्सिडी को नियमों के विरूद्ध करार दिया. ब्राज़ील लंबे अरसे से यह कहता रहा है कि अमरीका अपने कपास किसानों को सब्सिडी देकर अंतरराष्ट्रीय व्यापार क़ानूनों का उल्लंघन कर रहा है. डब्ल्यूटीओ की दोहा दौर की बातचीत में भी यह मुद्दा बड़ी बाधा बन कर उभरा था. ब्राज़ील ने कहा है कि अमरीका को तत्काल इस फ़ैसले पर अमल करना चाहिए. दूसरी ओर अमरीका ने इस फ़ैसले पर निराशा जताई है. ब्राज़ील का कहना है कि अगर अमरीका ने डब्ल्यूटीओ के निर्देशों को स्वीकार नहीं किया तो वह जवाबी कार्रवाई करेगा. फ़ैसला ऐसे समय में आया है जब अमरीकी संसद यानी कॉंग्रेस से कुछ दिन पहले ही किसानों को मदद देने के मकसद से अरबों डॉलर का कृषि विधेयक पारित किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'व्यापार वार्ता शुरू होनी चाहिए' 27 जनवरी, 2007 | कारोबार डब्ल्यूटीओ वार्ता शुरु करने पर सहमति11 सितंबर, 2006 | कारोबार जल्दी शुरू हो सकती है व्यापार वार्ताएँ31 अगस्त, 2006 | कारोबार बैठक बीच में छोड़ आए कमलनाथ02 जुलाई, 2006 | कारोबार 'डब्ल्यूटीओ में कोई समझौता नहीं होगा'01 जुलाई, 2006 | कारोबार डब्ल्यूटीओ से सहमे किसान30 जून, 2006 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||