|
जल्दी शुरू हो सकती है व्यापार वार्ताएँ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व व्यापार संगठन की कृषि पर चल रही बातचीत जुलाई में टूट गई थी. अब विश्व व्यापार संघ (डब्ल्यूटीओ) का मानना है कि बातचीत एक बार फिर सितंबर या अक्तूबर में शुरू हो सकती है. विश्व व्यापार संगठन के उप महानिदेशक हर्षवर्धन सिंह ने बीबीसी को बताया कि अमरीका के व्यापार प्रतिनिधि ब्राज़ील से बातचीत कर चुकी है. भारत के वाणिज्य मंत्री कमलनाथ ने भी कई देशों के नेताओं से बात की है. इसी तरह यूरोपीय समुदाय भी बातचीत कर रहा है. हर्षवर्धन सिंह ने कहा ‘‘हर देश के नेता ने खेद जताया है कि बातचीत आगे नहीं बढ़ी है और कहा है कि वो बातचीत को आगे बढ़ाना चाहते हैं.’’ इस बीच ऐसी ख़बरें भी हैं कि सितंबर में ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुइस इनालसियो लुला डा सिल्वा भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति थाबो एम्बेकी सभी मुलाकात करेंगे. इसमें विश्व व्यापार संगठन की बातचीत को फिर शुरू करवाने पर भी विचार होगा. जुलाई में डब्ल्यूटीओ में अमीर देशों के कृषि क्षेत्र में सब्सिडी और करों को कम करने की विकासशील देशों की माँगों को ठुकरा दिया था और बातचीत विफल हो गई थी. यूरोपीय संघ ने तब अमरीका के कृषि करों को काटने की पेशकश की थी और भारत का मत था कि विकासशील देशों को अपने कृषि बाज़ार खोलने के मामले में छूट दी जाए. हर्षवर्धन सिंह का कहना है कि ग़ैर कृषि बाज़ार खोलने की बातचीत में काफी प्रगति हुई है. विकासशील देशों को डर था कि उनके निर्यात पर करों की दर बहुत ज़्यादा है (23-28 प्रतिशत तक). पर इस बातचीत में अब विकसित देश करों की सीमा को 10 प्रतिशत सीमित करने के लिए तैयार हो गए हैं. हर्षवर्धन सिंह का कहना था,‘‘हमें ऐसे समझौतों की ज़रूरत है जो कि एक दूसरे में दिलचस्पी बढ़ाए और शांति को स्थापित करने में मदद करे. दोहा बातचीत का सफलतापूर्वक पूरा होना व्यापार ही नहीं विश्व के लिए एक सकारात्मक कदम होगा.’’ उनका कहना है कि दोहा दौर की सफलता के बाद व्यापार नियम बनेंगे. व्यापार प्रक्रिया बेहतर होगी जिससे उपभोक्ता, निर्माता और सरकार सभी फ़ायदा होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें बैठक बीच में छोड़ आए कमलनाथ02 जुलाई, 2006 | कारोबार 'डब्ल्यूटीओ में कोई समझौता नहीं होगा'01 जुलाई, 2006 | कारोबार व्यापार मुद्दे पर अमीर देशों की आलोचना15 दिसंबर, 2005 | कारोबार कांग्रेस ने सब्सिडी समाप्ति को मंज़ूरी दी02 फ़रवरी, 2006 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||