|
लेबनान में संघर्ष से मोटोरोला को नुक़सान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल और हिज़्बुल्ला के बीच लेबनान में जारी लड़ाई की क़ीमत मोबाइल फ़ोन निर्माता कंपनी मोटोरोला को चुकानी पड़ रही है. कंपनी का कहना है कि लेबनान में इन दिनों जारी युद्ध के कारण कंपनी के व्यापार पर असर पड़ा है. वजह यह है कि इस अमरीकी कंपनी के उत्पादों को तैयार करने और उनकी इंजीनियरिंग का काफ़ी काम इसराइल में होता है. इसराइल में कंपनी के लिए काम करने वाले कर्मचारियों की तादाद 3500 के क़रीब है. कंपनी का इसराइली मुख्यालय भी यहाँ के सबसे बड़े शहर तेल अवीव में स्थित है. संघर्ष कंपनी ने बताया कि मौजूदा संघर्ष से आसपास के क्षेत्रों में कंपनी के उत्पादों की बिक्री पर भी असर पड़ा है. कंपनी के हवाले से बताया गया कि कंपनी पूरे मध्य पूर्व क्षेत्र में अपने मोबाइल फ़ोन और सेवाएँ उपलब्ध कराती है. कंपनी की ओर से कहा गया है, "ऐसी स्थिति में हमारे उत्पादों और सेवाओं की मांग पर इस मौजूदा संघर्ष का नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा." पिछले तीन सप्ताह से लेबनान में हिज़्बुल्ला और इसराइल के बीच लड़ाई जारी है. मोटोरोला दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल फ़ोन निर्माता कंपनी है जिसमें लगभग 69000 लोग काम करते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें युद्धविराम प्रस्ताव में देर से अन्नान चिंतित05 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना 'इसराइल का हिज़्बुल्ला ठिकानों पर निशाना'01 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना नोकिया और सीमेंस में बड़ा समझौता19 जून, 2006 | कारोबार सोनी-एरिक्सन ने कमाया भारी मुनाफ़ा18 जनवरी, 2006 | कारोबार लैंडलाइन से ज़्यादा होंगे मोबाइल फ़ोन03 जुलाई, 2004 | कारोबार मोटोरोला का केंद्र भारत में14 अगस्त, 2003 | कारोबार इराक़ में मोबाइल सेवाएँ26 जुलाई, 2003 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||