|
'इसराइल का हिज़्बुल्ला ठिकानों पर निशाना' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लेबनानी अधिकारियों का कहना है कि इसराइल ने हिज़्बुल्ला के ख़िलाफ़ बेका घाटी के बालबेक इलाक़े में व्यापक सैन्य अभियान छेड़ रखा है. अधिकारियों का कहना है कि लेबनान में ज़मीनी और हवाई हमले किए गए. लेबनानी सेना और हिज़्बुल्ला टीवी स्टेशन का कहना था कि इसराइली सेनाओं को हेलिकॉप्टर से उतारा गया और एक अस्पताल के निकट उनकी हिज़्बुल्ला लड़ाकों से भिड़त हुई. इसराइली सेना ने इस पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. दूसरी ओर यूरोपीय संघ के विदेश मंत्री तत्काल संघर्ष विराम के संबंध में एक बयान जारी करने पर सहमत हो गए हैं. हिज़्बुल्ला ने दावा किया है कि ताज़ा संघर्ष में तीन इसराइली सैनिक मारे गए हैं लेकिन इसराइली सेना ने इसकी पुष्टि नहीं की है. इसराइली थल सेना ने लेबनान में मरून अल रस और टाइबी गाँवों में भी कार्रवाई जारी रखी है. इसराइली सेना का कहना है कि हिज़्बुल्ला ने उत्तरी इसराइल में कई मोर्टार हमले किए लेकिन सोमवार रात के बाद से अभी तक कोई रॉकेट हमला नहीं हुआ है. संघर्ष तेज़ ऐसा समझा जा रहा है कि इसराइली सेना लेबनान में और भीतर तक प्रवेश करना चाहती है. इसराइली अभियान में ये तेज़ी प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट की इस घोषणा के बाद आई है कि हिज़्बुल्ला के ख़िलाफ़ सैनिक अभियान में कोई कमी नहीं की जाएगी. इसराइली सेना के प्रवक्ता मार्क रेगेव ने कार्रवाई के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा," इसराइल दक्षिणी लेबनान पर क़ब्ज़ा नहीं करेगा लेकिन हम ज़मीनी कार्रवाइयाँ करते रहेंगे जिससे कि दक्षिण में हिज़्बुल्ला के ठिकानों को ख़त्म किया जा सके जहाँ से इसराइल के आम लोगों पर मिसाइल दागे जाते रहे हैं." हिज़्बुल्ला ने बताया कि कफ़ार किला समेत कई इलाक़ों में भीषण लड़ाई हुई. हिज़्बुल्ला के मुताबिक उसने एक अहम पहाड़ी पर इसराइली क़ब्ज़े की कोशिशें विफल कर दी हैं. रविवार को इसराइल ने दक्षिणी लेबनान में आंशिक तौर पर हवाई हमले स्थगित करने की घोषणा की थी. लेकिन बाद में इसराइली कैबिनेट ने लेबनान में अपने अभियान को और व्यापक करने की मंज़ूरी दे दी. इसराइली मंत्री बिन्यामिन बेन-इलाइज़र ने कहा है कि जिस इलाक़े में अंतरराष्ट्रीय बल तैनात किया जा सकता है, उस इलाक़े से हिज़्बुल्ला को हटाने में 10 से 14 दिनों को समय लगेगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें संघर्षविराम पर सहमति बन रही है: राइस31 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना 'युद्धविराम के लिए बन रही है आवश्यक सहमति'30 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना 'मौत पर खेद, लेकिन युद्धविराम नहीं'30 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली हवाई हमले में 40 से ज़्यादा की मौत30 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना राइस येरुशलम में, हिज़्बुल्ला के तेवर तीख़े29 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना लेबनान संकट: मूल कारण और समाधान28 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||