BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 18 दिसंबर, 2005 को 04:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
डब्ल्यूटीओ की बातचीत महत्त्वपूर्ण दौर में
डब्ल्यूटीओ में भारतीय वाणिज्य मंत्री कमल नाथ
कृषि सब्सिडी को लेकर अटकी हुई है बातचीत
डब्ल्यूटीओ की बैठक में रात भर चली बातचीत के दौर के बाद वार्ताकारों ने एक समझौते की रूपरेखा तय कर ली है.

हॉन्गकॉन्ग में चल रही डब्ल्यूटीओ की बैठक में शामिल भारत के वाणिज्य मंत्री कमल नाथ का कहना है कि इस तरह के समझौते से ग़रीब किसानों को काफ़ी मदद मिलेगी.

वैसे यूरोप और अमरीका में किसानों को मिल रही निर्यात सब्सिडी समाप्त करने की अंतिम तिथि को लेकर अभी तक किसी समझौते की ख़बर नहीं मिली है.

डब्ल्यूटीओ के अधिकारी अब प्रस्ताव का एक ऐसा मसौदा तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं जिस पर सभी एकमत हों.

औपचारिक रूप से कोई प्रस्ताव स्वीकार किए जाने से पहले सभी देशों को उस पर एकमत होना होगा.

ज़बरदस्त प्रदर्शन

इस बीच दक्षिण कोरिया से आए प्रदर्शनकारियों और हॉन्गकॉन्ग पुलिस के बीच रात में ज़बरदस्त संघर्ष हुआ.

हॉन्गकॉन्ग में विरोध प्रदर्शन
हॉन्गकॉन्ग की सड़कों पर ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन हुए हैं

भयानक संघर्ष का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यूरोपीय संघ के व्यापार मामलों के प्रभारी पीटर मंडेलसन को सम्मेलन स्थल तक पहुँचने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ा.

इसके बाद वार्ताकार जब बैठे तब चर्चा लगभग बारह घंटे तक चली और स्थानीय समय के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे ही ये बातचीत समाप्त हुई.

इस बातचीत से बाहर आने के बाद कमल नाथ का कहना था कि समझौते का मसौदा तैयार हो गया है. उनका कहना था कि यूरोप अब वर्ष 2013 तक सब्सिडी समाप्त करने पर तैयार हो गया है.

मगर बैठक समाप्त होते-होते ब्राज़ील ने कुछ और कटौतियों का प्रस्ताव रख दिया और उसके बाद यूरोपीय संघ के वार्ताकारों के अनुसार समझौते का मसला अधर में लटक गया है.

वैसे कई ग़रीब देश अपने सेवा क्षेत्र यानी सर्विसेज़ सेक्टर में उदारीकरण से काफ़ी नाराज़ हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
नेपाल डब्लूटीओ का सदस्य बना
23 अप्रैल, 2004 | कारोबार
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>