|
युकोस की प्रमुखतम यूनिट की नीलामी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूसी तेल कंपनी युकोस की सबसे प्रमुख उत्पादक संस्था युगांस्क को रविवार को नीलाम किया जा रहा है. युकोस ने इस नीलामी को रूस सरकार की शह पर हो रही चोरी बताया है और दावा किया है कि यह रूस सरकार की विद्वेषपूर्ण कार्रवाई का हिस्सा है. कंपनी ने इस नीलामी को रूकवाने के लिए पिछले बुधवार को ही अमरीका की एक अदालत में दिवालिएपन से बचाव के लिए एक अपील दायर की थी. मगर इसके बावजूद रूस सरकार नीलामी करवाने पर अड़ी है. हालाँकि रूस सरकार की दलील है कि वे बस कंपनी के उन करों की उगाही के लिए ऐसा कर रहे हैं जो कि कंपनी देने में नाकाम रही है. युकोस के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि जिस भी कंपनी ने युगांस्क को ख़रीदा उसके ख़िलाफ़ वह मुक़दमा करेगी. उम्मीद की जा रही है कि युगांस्क को गैज़प्रोम नाम की कंपनी ख़रीदेगी जिसे कि सरकार का आशीर्वाद मिला हुआ है. युगांस्क में अभी प्रतिदिन 10 लाख बैरल तेल का उत्पादन हो रहा है और सरकार का कहना है कि 27 अरब डॉलर के बकाए कर और जुर्मानों की अदायगी के लिए इतना उत्पादन ज़रूरी है. मगर युकोस का कहना है कि सरकार जिस कर की बात कर रही है वह अत्यधिक है. कंपनी का कहना है कि उसे अपने कंपनी के संस्थापक मिख़ाइल ख़ोर्दोवस्की की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं की सज़ा दी जा रही है. ख़ोर्दोवस्की अभी जेल में हैं और उनपर धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||