|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूस के गिरफ़्तार व्यवसायी का इस्तीफ़ा
जेल में बंद रूस के एक बड़े व्यवसायी मिखाइल खोदोरकोवस्की ने रूस की सबसे बड़ी तेल कंपनी के प्रमुख के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. उन्हें आठ दिन पहले धोखाधड़ी और करों की चोरी के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था. वे रूस की सबसे बड़ी तेल कंपनी युकोस के प्रमुख थे. खोदोरकोवस्की ने एक बयान जारी कर अपने इस्तीफ़े की वजह बताई है. उन्होंने कहा है कि वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि कंपनी में काम रहे और लोगों पर उस अभियान का प्रभाव ना पड़े जिसमें उन्हें और उनके सहयोगियों को निशाना बनाया जा रहा है. असर रूसी व्यवसायी को बंदूक की नोक पर गिरफ़्तार किया गया था. साथ ही युकोस के लगभग आधे शेयरों के कारोबार पर रोक लगा दी गई थी. इस घटना का रूसी शेयर बाज़ार पर ज़बरदस्त प्रभाव पड़ा और शेयरों के भाव काफ़ी नीचे चले गए. गिरफ़्तारी का असर सत्ता के गलियारों में भी हुआ और रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के कार्यालय के सबसे बड़े अधिकारी अलेक्ज़ेंडर वोलोशिन ने इस्तीफ़ा दे दिया. इस मुद्दे पर अमरीका और जर्मनी ने रूस की क़ानूनी व्यवस्था को लेकर सवाल भी उठाए. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||