|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूसी तेल कंपनी के मालिक गिरफ़्तार
रूस के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक और युकोस तेल कंपनी के प्रमुख मिखाइल खोदोरकोवस्की को नाटकीय अंदाज़ में देश की पुलिस एफ़एसबी ने गिरफ़्तार कर लिया है. एफ़एसबी के एजेंटों ने खोदोरकोवस्की साइबेरिया के नोवोसिबिरस्क शहर के हवाईअड्डे पर गिरफ़्तार किया. रूसी अधिकारियों का कहना है कि खोदोरकोवस्की ने कई बार पूछताछ के लिए भेजे गए समन की अनदेखी की. खोदोरकोवस्की के ख़िलाफ़ कर चोरी का मामला चल रहा है और आरोप है कि उनकी कंपनी युकोस के अधिकारियों ने सरकारी संपत्ति भी हथियाई है. लेकिन बीबीसी के मास्को संवाददाता का कहना है कि आम लोग यही मानते हैं कि खोदोरकोवस्की की गिरफ़्तारी राजनीति से प्रेरित है. कहा जाता है कि खोदोरकोवस्की कई ऐसे राजनेताओं को वित्तीय मदद देते हैं, जो राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विरोधी हैं. और उनकी गिरफ़्तारी उन्हें राजनीति से दूर रखने की कोशिश है. आरोप खोदोरकोवस्की अपने काम के सिलसिले में रूस के सुदूर पूर्व इलाक़े की यात्रा पर जा रहे थे. इसी दौरान उनका विमान ईंधन के लिए नोवोसिबिरस्क हवाईअड्डे पर उतरा.
युकोस कंपनी के प्रवक्ता एलेक्जेंडर शार्दिन ने बताया, "नोवोसिबिरस्क हवाईअड्डे पर एफ़एसबी के एजेंट विमान में घुस आए और चिल्ला कर कहा कि अपने हथियार रख दो नहीं तो गोली मार देंगे." बाद में खोदोरकोवस्की को पूछताछ के लिए मास्को ले जाया गया. रूस की सबसे बड़ी तेल कंपनी युकोस का प्रतिद्वंद्वी कंपनी सिबनेफ़्ट के साथ विलय हो रहा है जिसके बाद यह दुनिया की शीर्ष तेल कंपनियों में आ जाएगी. लेकिन कंपनी के कई अधिकारियों पर आपराधिक मामले चल रहे हैं. इनमें कंपनी के प्रमुख फ़ाइनेंसर प्लेटॉन लेबेदेव भी शामिल हैं जो एक सरकारी कंपनी के साथ धोखाधड़ी के आरोप में जेल में बंद हैं. जबकि इसी महीने के शुरू में कंपनी के एक और प्रमुख अधिकारी वास्टली शरखनोवस्की के ख़िलाफ़ भी कर चोरी का मुक़दमा दर्ज किया गया है. इस साल जुलाई में कंपनी के मास्को स्थित कार्यालय पर भी पुलिस ने छापे मारे थे. दो बार खोदोरकोवस्की से पूछताछ भी हुई, लेकिन पूछताछ के लिए भेजे गए कई सम्मन की उन्होंने अनदेखी भी की. आकलन है कि खोदोरकोवस्की के पास आठ अरब डॉलर की व्यक्तिगत संपत्ति है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||