BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 06 नवंबर, 2003 को 17:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पुतिन युकोस मामले पर सख़्त
राष्ट्रपति पुतिन
राष्ट्रपति पुतिन न कहा व्यक्ति विशेष को निशाना नहीं बनाया जा रहा

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूरोप के नेताओं के साथ रोम में हुई बैठक में कहा है कि रूस में क़ानून का उल्लंघन करने वालों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, फिर चाहे वे जो कोई भी हों.

रूस की बड़ी तेल कंपनी युकोस पर बने हुए संकट पर अंतरराष्ट्रीय चिंता के बारे में बोलते हुए उन्होंने ये विचार व्यक्त किए.

युकोस कंपनी के पूर्व अध्यक्ष मिखाइल ख़ोदोरकोफ़्स्की की गिरफ़्तारी के बाद दुनिया के कई देशों में समझा जा रहा था कि रूस की सरकार राजनीतिक और व्यवसायिक विरोधियों को निशाना बना रह है.

रूस में युकोस के ख़िलाफ़ जाँच अब भी जारी है और माना जा रही है कि जाँचकर्ता अब वेसिली शेख़नोस्की को निशाना बना रहे हैं जिनके पास युकोस के तीन प्रतिशत शेयर हैं.

मिखाइल ख़ोदोरकोफ़्स्की
अटकलें लग रही थीं कि राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाया जा रहा है

यूरोपीय कमिशन के अध्यक्ष रोमानो प्रोडी ने व्लादिमीर पुतिन को चेतावनी दी कि आर्थिक सहयोग तब ही बढ़ सकता है यदि रूसी क़ानून को लागू करने में भेदभाव न बरता जाए.

लेकिन राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि उनका मकसद क़ानून व्यवस्था कायम करना है, किसी व्यक्ति विशेष के ख़िलाफ़ कार्रवाई करना नहीं.

इस बैठक के बाद संयुक्त घोषणापत्र में कहा गया कि बातचीत सार्थक रही है.

ये भी कहा गया कि अगले साल यूरोपीय देश रूस को विश्व व्यापार संगठन की सदस्यता दिलाने के प्रयास करेंगे.

इस बैठक में रणनीतिक, वैज्ञानिक और सुरक्षा के विषयों पर सहयोग पर भी चर्चा हुई.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>