|
मुंबई शेयर बाज़ार रिकॉर्ड स्तर पर पहुँचा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की कंपनी रिलायंस में स्वामित्व को लेकर चल रहे विवाद के बावजूद मुंबई शेयर बाज़ार ने मंगलवार को ऐतिहासिक छलांग लगाई. मुंबई शेयर बाज़ार का सूचकांक मंगलवार को 6234 अंक तक पहुँचकर बंद हुआ. सोमवार के मुक़ाबले सूचकांक में 76 अंकों की बढ़त हुई. मंगलवार को शेयर बाज़ार का सूचकांक एक समय तो 6248 के स्तर तक पहुँच गया था जो कामकाज के समय के सबसे ऊँचे स्तर से सिर्फ़ एक अंक कम था. जानकारों का कहना है कि पुरानी कंपनियों के शेयरों में आई तेज़ी के साथ-साथ बड़ी संख्या में विदेशी निवेशकों ने बाज़ार में रुचि दिखाई. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी भी क़रीब 19 अंक ऊपर चढ़कर 1915 पर बंद हुआ. मंगलवार को जब मुंबई शेयर बाज़ार खुला तो शुरू से ही बाज़ार में ज़बरदस्त उत्साह देखा जा सकता था. इस उत्साह पर रिलायंस में चल रहे विवाद का भी असर नहीं पड़ा. टाटा, नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन और हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड जैसी कंपनियों के शेयरों की जम कर ख़रीद हुई. यहाँ तक की रिलायंस की कंपनियों के शेयरों की क़ीमतों में उछाल आई. जानकारों का कहना है कि शेयर बाज़ार में आई ऐतिहासिक उछाल बुधवार को भी जारी रह सकती है. उन्होंने शेयर बाज़ार में आई उछाल का मुख्य कारण विदेशी संस्थागत निवेशकों की ख़रीद तो बताया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||