|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई शेयर बाज़ार नई ऊँचाई पर
मुंबई शेयर बाज़ार ने शुक्रवार को 5500 अंकों के स्तर तक पहुँच गया. अब तक मुंबई शेयर बाज़ार लगभग 5300 के अंक तक पहुँच सका था लेकिन वो 5500 के अंक को पिछले काफ़ी अर्से से छू नहीं पाया था. शुक्रवार को शेयर बाज़ार में तेज़ी देखी गई और सूचकांक 5510 तक पहुँच गया. इसी महीने 44 महीनों में पहली बार सूचकांक ने 5000 अंक की ऊँचाई हासिल की थी. सन् 2003 की तुलना में शेयर बाज़ार ने अब तक लगभग 57 प्रतिशत ऊँचाई हासिल की है. भारतीय शेयर बाज़ार एशिया का सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले बाज़ारों में से एक बन गया है. शुक्रवार को तकनीकी क्षेत्र के शेयरों में सबसे अधिक तेज़ी देखी गई. इसमें इन्फ़ोसिस और सत्यम कंप्यूटर्स शामिल हैं. इनके अलावा बीएचईएल, ग्रेसिम, आईटीसी, ओएनजीसी, टिस्को, टाटा और ज़ी टेलिफ़िल्म्स में भी तेज़ी देखी गई. ऐसा उम्मीद की जा रही है कि कई कंपनियों के इस तिमाही में अच्छे वित्तीय परिणाम रहेंगे. भारतीय शेयर बाज़ार में पिछले कुछ दिनों से तेज़ी बनी हुई है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार भारतीय शेयर बाज़ार में विदेशी निवेश लगभग 7.1 अरब डॉलर के उच्चतम स्तर तक पहुँच गया है. भारत में एक दशक पहले अर्थव्यवस्था को मुक्त किए जाने के बाद किसी एक साल में ये सर्वाधिक विदेशी निवेश है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||