|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई शेयर बाज़ार रिकॉर्ड स्तर पर पहुँचा
मुंबई शेयर बाज़ार बुधवार को बढ़कर 44 महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया. मुंबई शेयर बाज़ार की बुधवार को शुरुआत धीमी थी लेकिन बाद में सूचकांक उछलकर लगभग 5300 के अंक तक पहुँच गया. पिछले 44 महीनों में पहली बार सूचकांक ने ये ऊँचाई हासिल की है. सन् 2003 की तुलना में शेयर बाज़ार ने अब तक लगभग 57 प्रतिशत ऊँचाई हासिल की है. भारतीय शेयर बाज़ार एशिया का सबसे बेहतर प्रदर्शनवाले बाज़ारों में से एक बन गया है.
मोतीलाल ओसवाल सिक्युरिटीज़ के उपाध्यक्ष गोविंद अग्रवाल ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा, "निवेशकों का भरोसा बढ़ता जा रहा है और ये रुख़ अभी कायम रहेगा." सोमवार को तेल और प्राकृतिक गैस आयोग, विप्रो, बजाज, रिलायंस, आइटीसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों का प्रदर्शन काफ़ी अच्छा रहा. विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान से बेहतर होते रिश्ते और भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा चुनावों में अच्छे प्रदर्शन से विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. विदेशी निवेश भारतीय शेयर बाज़ार में पिछले कुछ दिनों से तेज़ी बनी हुई है. भारतीय शेयर बाज़ार में विदेशी निवेश 4.6 अरब डॉलर के उच्चतम स्तर तक पहुँच गया है. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड यानी सेबी का कहना है कि भारतीय स्टॉक एक्सचेंज में विदेशी निवेश क़रीब डेढ़ अरब डॉलर बढ़ गया है. इस साल अक्तूबर तक निवेश 4.6 अरब डॉलर पहुँच गया है जो पिछले साल के मुक़ाबले छह गुना ज़्यादा है. इसे भारतीय अर्थव्यवस्था में मज़बूती का संकेत माना जा रहा है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||