BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 23 अक्तूबर, 2003 को 16:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शेयर बाज़ार में लगातार गिरावट जारी
मुंबई शेयर बाज़ार
शेयर बाज़ार में गिरावट थम नहीं रही है

भारतीय शेयर बाज़ार में लगातार गिरावट जारी है.

गुरुवार को मुंबई शेयर बाज़ार चौथे दिन 93 अंक गिरा और बाज़ार 4648 पर बंद हुआ.

पिछले चार दिनों में सूचकांक में 300 अंकों की गिरावट आई है.

 बाज़ार पहले ही काफ़ी गिर चुका है और इसके 4600 के स्तर पर थमने की उम्मीद है

बाज़ार विशेषज्ञ

समाचार एजेंसी रायटर्स से बातचीत में एचडीएफसी बैंक की इक्विटी और प्राइवेट बैंकिंग के प्रमुख अभय आयमा ने उम्मीद जताई कि बाज़ार पहले ही काफ़ी गिर चुका है और इसके 4600 के स्तर पर थमने की उम्मीद है.

कुछ दिनों पहले मुंबई शेयर बाज़ार का सूचकांक पाँच हज़ार तक पहुँचने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन शेयर बाज़ार हर दिन नीचे आता जा रहा है.

मंगलवार को शेयर बाज़ार 4755 पर बंद हुआ जो सोमवार से 96 अंक कम था.

बुधवार को भी शेयर बाज़ार में गिरावट देखी गई और सूचकॉंक 16 अंक गिरा.

यहाँ तक कि रिलायंस, सत्यम और इन्फ़ोसिस जैसे प्रमुख शेयरों में भी गिरावट देखी गई.

उम्मीद फिर निराशा

लगभग एक सप्ताह पहले शेयर बाज़ार का सूचकांक 4900 के अंक तक पहुँच गया था.

पिछले तीन साल में पहली बार सूचकांक ने ये ऊँचाई हासिल की थी.

उस दौरान सूचना तकनीक क्षेत्र के शेयरों का प्रदर्शन काफ़ी अच्छा रहा था.

जानकारों की राय में उस तेज़ी का कारण कॉरपोरेट क्षेत्र का अच्छा प्रदर्शन और भारत में विदेशी निवेश का रिकॉर्ड स्तर तक पहुँचना था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>