|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शेयर बाज़ार में लगातार गिरावट जारी
भारतीय शेयर बाज़ार में लगातार गिरावट जारी है. गुरुवार को मुंबई शेयर बाज़ार चौथे दिन 93 अंक गिरा और बाज़ार 4648 पर बंद हुआ. पिछले चार दिनों में सूचकांक में 300 अंकों की गिरावट आई है.
समाचार एजेंसी रायटर्स से बातचीत में एचडीएफसी बैंक की इक्विटी और प्राइवेट बैंकिंग के प्रमुख अभय आयमा ने उम्मीद जताई कि बाज़ार पहले ही काफ़ी गिर चुका है और इसके 4600 के स्तर पर थमने की उम्मीद है. कुछ दिनों पहले मुंबई शेयर बाज़ार का सूचकांक पाँच हज़ार तक पहुँचने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन शेयर बाज़ार हर दिन नीचे आता जा रहा है. मंगलवार को शेयर बाज़ार 4755 पर बंद हुआ जो सोमवार से 96 अंक कम था. बुधवार को भी शेयर बाज़ार में गिरावट देखी गई और सूचकॉंक 16 अंक गिरा. यहाँ तक कि रिलायंस, सत्यम और इन्फ़ोसिस जैसे प्रमुख शेयरों में भी गिरावट देखी गई. उम्मीद फिर निराशा लगभग एक सप्ताह पहले शेयर बाज़ार का सूचकांक 4900 के अंक तक पहुँच गया था. पिछले तीन साल में पहली बार सूचकांक ने ये ऊँचाई हासिल की थी. उस दौरान सूचना तकनीक क्षेत्र के शेयरों का प्रदर्शन काफ़ी अच्छा रहा था. जानकारों की राय में उस तेज़ी का कारण कॉरपोरेट क्षेत्र का अच्छा प्रदर्शन और भारत में विदेशी निवेश का रिकॉर्ड स्तर तक पहुँचना था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||