BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 21 अक्तूबर, 2003 को 14:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुंबई शेयर बाज़ार में गिरावट कुछ थमी
मुंबई शेयर बाज़ार
शेयर बाज़ार में गिरावट जारी

कुछ दिनों पहले मुंबई शेयर बाज़ार का सूचकांक पाँच हज़ार तक पहुँचने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन शेयर बाज़ार हर दिन नीचे आता जा रहा है.

मंगलवार को शेयर बाज़ार 4755 पर बंद हुआ जो सोमवार से 96 अंक कम था.

बुधवार को भी शेयर बाज़ार में गिरावट देखी गई और सूचकॉंक 16 अंक गिरा. उधर दिल्ली शेयर बाज़ार भी 85 अंक गिरा.

जहाँ सत्यम, एचडीएफ़सी, एचपीसीएल, हीरो हॉंडा और हिंदुस्तान लीवर के शेयर बाज़ार गिरे वहीं कुछ शेयरों की कीमतें बढ़ीं.

जिन शेयरों की कीमत बढ़ी उनमें टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स शामिल हैं.

ऊँचाई के बाद गिरावट

एक सप्ताह पहले शेयर बाज़ार का सूचकांक 4900 के अंक तक पहुँच गया था.

पिछले तीन साल में पहली बार सूचकांक ने ये ऊँचाई हासिल की थी.

उस दौरान सूचना तकनीक क्षेत्र के शेयरों का प्रदर्शन काफ़ी अच्छा रहा था.

जानकारों की राय में उस तेज़ी का कारण कॉरपोरेट क्षेत्र का अच्छा प्रदर्शन और भारत में विदेशी निवेश का रिकॉर्ड स्तर तक पहुँचना था.

मंगलावर को केवल पेट्रोलियम शेयरों में थोड़ी ख़रीदारी हुई थी.

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों, इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम में लगभग दो प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.

लेकिन तकनीकी, सीमेंट और ऑटो क्षेत्र के शेयरों में गिरावट आई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>