|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय शेयर बाज़ार में ज़ोरदार उछाल
बंबई शेयर बाज़ार का सूचकांक मंगलवार को एक बार 4900 के अंक तक पहुँच गया. बाज़ार 4866.12 के अंक पर खुला. सोमवार को बाज़ार 4849.27 पर बंद हुआ था. पिछले तीन साल में पहली बार सूचकांक ने ये ऊँचाई हासिल की है. सोमवार को सूचना तकनीक क्षेत्र के शेयरों का प्रदर्शन काफ़ी अच्छा रहा.
इन्फ़ोसिस के शुद्ध लाभ में 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. भारतीय शेयर बाज़ार में पिछले कुछ दिनों से तेज़ी बनी हुई है. जानकारों की राय में इसका कारण कॉरपोरेट क्षेत्र का अच्छा प्रदर्शन और भारत में विदेशी निवेश का रिकॉर्ड स्तर तक पहुँच जाना है. दिल्ली शेयर बाज़ार के पूर्व अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के अनुसार अच्छा मानसून और अर्थव्यवस्था की मज़बूती के कारण ये तेज़ी आई है. उनका कहना था कि कुल मिलाकर बाज़ार में उत्साह बना रह सकता है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||