
ऐपल ने सैमसंग पर अपने सात पेटेंट्स के उल्लंघन का आरोप लगाया था
जानी मानी कंप्यूटर कंपनी ऐपल ने पेटेंट्स मामले में मुकदमा जीतने के बाद अमरीका में सैमसंग के आठ मोबाइल फोनों की बिक्री पर फौरन प्रतिबंध लगाने की मांग की है.
न्यूयॉर्क के डाउ जोंस सूचकांक में दर्ज क्लिक करें दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी ऐपल ने सैमसंग के जिन मोबाइल फोन पर प्रतिबंध की मांग की है, उनमें गैलेक्सी एस-2 मॉडल शामिल है.
ये मॉडल हैं गैलेक्सी सिरीज़ के एस 4जी, एस2 एटी&टी मॉडल, एस2 स्काईरॉकेट, एस2 टी-मोबाइल, एस2 एपिक 4जी, एस शोकेस, गैलेक्सी प्रिवेल, और ड्रॉयड चार्ज.
हालांकि सैमसंग का जानामाना मोबाइल फोन गैलेक्सी एस-3 इनमें शामिल नहीं है.
"इस मामले में सुबूत ऐपल के पक्ष में हैं. हमें उम्मीद है कि इससे सैमसंग के उत्पादों में दो-तिहाई तक की कमी आ सकती है"
पीटर मिसेक, विश्लेषक
कानून के जानकारों का कहना है कि गैलेक्सी एस-3 मॉडल के खिलाफ ऐपल नया मुकदमा भले ही न चाहे, लेकिन वो इसे ''अवमानना कार्यवाही'' में शामिल कर सकती है, जिसमें कार्रवाई ज्यादा तेजी से होती है.
क्लिक करें क्लिक करें वॉल-स्ट्रीट के कई जानकारों का मानना है कि इस कदम की वजह से ऐपल, दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग पर फतह के नजदीक पहुंच गई है.
जेफ्रीस एंड कंपनी के विश्लेषक पीटर मिसेक का कहना है, ''इस मामले में सुबूत ऐपल के पक्ष में हैं. हमें उम्मीद है कि इससे सैमसंग के उत्पादों में दो-तिहाई तक की कमी आ सकती है.''
इस मामले में सुनवाई के लिए 20 सितम्बर की तारीख तय की गई है. यूएस डिस्ट्रिक्ट जज ल्यूसी कोह यदि सैमसंग के संबंधित उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा देते हैं तो सैमसंग इस मामले में अपनी अपील पर फैसला आने तक प्रतिबंध पर रोक लगाने की मांग कर सकता है.
वहीं सैमसंग का कहना है कि वो अमरीका बाजार में अपने क्लिक करें उत्पादों की मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए जरूरी सभी कदम उठाएगा.
मामले के जानकार एक सूत्र का कहना है कि सैमसंग ने अपने उत्पादों से विवादित चीजों को हटाने का काम शुरु कर दिया है ताकि उसके उत्पाद बाजार में बने रहें.
गूगल की प्रतिक्रिया
गूगल का कहना है कि वह नहीं चाहता कि ऐपल-सैमसंग के बीच पेटेंट्स मामले में मुकदमे की वजह से एन्ड्रायड फोन खरीदने वाले उपभोक्ताओं पर कोई असर पड़े.
अमरीका में जूरी ने कहा है कि सैमसंग, ऐपल को एक अरब डॉलर से ज़्यादा यानि लगभग साढ़े पांच हज़ार करोड़ रुपए का हर्जाने दे. जूरी ने ये भी फ़ैसला दिया है कि सैमसंग ने ऐपल के कुछ पेटेंट्स का उल्लंघन किया है.
सैमसंग का कहना है कि उसका इस फैसले के खिलाफ अपील करने का इरादा है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस पूरे मामले की वजह से मोबाइल बाजार में विन्डोज़ फोन सिस्टम का दबदबा स्थापित हो सकता है.








