
दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अमरीकी बाज़ार में अपने नए टैबलेट कंप्यूटर गैलेक्सी नोट 10.1 को पेश कर दिया है.
ये लॉंच उस वक्त किया गया हैं जब दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग और अमरीकी कंपनी ऐपल के बीच पेटेंट को लेकर विवाद चल रहा हैं और दोनों कंपनियां अदालत में मुकदमा लड़ रही हैं.
सैमसंग के एंड्रॉयड आधारित इस नए टैबलेट कंप्यूटर में ऐपल के आई पैड से अलग एक स्टायलस दिया गया हैं जिससे आप इसके टच स्क्रीन का बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही इसका टच स्क्रीन 24 स्तरों पर दबाव महसूस करते हुए काम करता है.
गैलेक्सी नोट 10.1 टैबलेट सैमसंग द्वारा हाल ही में लॉंच किए गए नोट टैब फ़ोन का बड़ा रुप है.
गैलेक्सी नोट 10.1 टैबलेट के स्क्रीन को दो भागों में बांटा जा सकता हैं जिसकी वजह से इस्तेमाल करने वाला दो एप्लीकेशंस पर एक साथ काम कर सकता हैं.
सैमसंग ने इस नए टैबलेट में 2011 के डिज़ाइन को बरकरार रखा हैं, जिसमें टैब के दोनों ओर स्क्रीन के साथ चौड़ा फ्रेम है.

नए टैबलेट में दो एप्लीकेशन पर एक साथ काम किया जा सकता है
सैमसंग ने इस डिज़ाइन को उस समय इस्तेमाल करना शरु किया था जब जर्मनी की अदालत ने सैमसंग के टैब पर आईपैड के डिज़ाइन उल्लंघन के आरोप में कुछ समय के लिए पाबंदी लगा दी थी.
सैमसंग का ये कदम इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि ऐपल ने कैलिफ़ोनिया की अदालत में आई पैड जैसे दिखने वाले टैबलेट कंप्यूटर बेचने के लिए सैमसंग से हर्जाने की मांग की है.
सैमसंग इस आरोप को नकारता रहा है. सैमसंग की दलील है कि ऐपल ने पेटेंट के लिए जो डिज़ाइन जमा किए हैं उनमें सिर्फ एक खाली आयताकार डिज़ाइन पेश किया है और किसी कंपनी का किसी आकार पर एकाधिकार कैसे हो सकता है.
इस मामले की सुनवाई करने वाले न्यायाधीश ने दोनों कंपनियों को सलाह दी है कि दोनों कंपनियां अदालत से बाहर अपना विवाद सुलझाने की कोशिश करें.
आईएचएस आई सप्लाई के विशेषज्ञों के अनुसार अप्रैल से जून की तिमाही में ऐपल के आईपैड की बाज़ार में हिस्सेदारी 69.9 प्रतिशत रही जबकि सैमसंग के टैबलेट की हिस्सेदारी 9.2 प्रतिशत रही.








