
अमरीकी अदालत ने सैमसंग पर एक अरब डॉलर से ज्यादा का जुर्माना लगाया है
अमरीकी अदालत में एप्पल से मुकदमा हारने के बाद दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग का कहना है कि वो इस फैसले के खिलाफ अपील करेगी.
एप्पल का आरोप था कि सैमसंग ने स्मार्टफोन्स और कंप्यूटर टैबलेट्स के उसके डिजाइन चोरी किए हैं.
अमेरिका के कैलीफोर्निया स्थित सैन जोस की अदालत ने दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग को एप्पल के पेटेंट की चोरी का दोषी पाया और उस पर 1.05 अरब डॉलर का जुर्माना किया है.
वहीं सैमसंग ने एप्पल पर आरोप लगाया है कि वो अमरीकी पेटेंट कानून का फायदा उठाते हुए उसके स्मार्टफोन मार्केट को कमजोर करना चाहता है.
विश्लेषकों का मानना है कि बौद्धिक संपदा पर वैश्विक लड़ाई के मामले में ये फैसला बेहद अहम है.
हाल ही में दक्षिण कोरिया की एक अदालत ने फैसला दिया था कि दोनों ही कंपनियों ने एक-दूसरे की नकल की है, जबकि एक ब्रिटिश अदालत ने अमरीकी कंपनी के इस दावे को खारिज कर दिया था कि सैमसंग ने कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन किया है.
नुकसान
"दुर्भाग्य से पेटेंट कानूनों को किसी एक कंपनी का एकाधिकार बनाए रखने के पक्ष में इस्तेमाल किया जा सकता है."
सैमसंग कंपनी
सैमसंग ने शुक्रवार को आए फैसले को अमरीकी उपभोक्ताओं का नुकसान बताया था.
कंपनी का कहना है, इससे विकल्प कम होंगे, नयापन कम होगा और कीमतें ज्यादा होगी.
कंपनी की ओर से जारी बयान में ये भी कहा गया है’ दुर्भाग्य से पेटेंट कानूनों को किसी एक कंपनी का एकाधिकार बनाए रखने के पक्ष में इस्तेमाल किया जा सकता है.
वहीं एप्पल कंपनी का कहना है कि वो अदालत के फैसले की सराहना करती है क्योंकि इससे सैमसंग कंपनी को ये सीख मिल सकेगी कि चोरी करना उसका अधिकार नहीं है.
गौरतलब है कि एप्पल और सैमसंग का स्मार्टफोन और टैबलेट के विश्व बाजार के आधे से ज्यादा पर कब्जा है.








