फेसबुक पर खेलिए जुआ

इमेज स्रोत, BBC World Service
फेसबुक पर अब आप गेम्स खेल कर पैसा जीत सकते हैं यानी जुआ खेल सकते हैं एक ऐप के ज़रिए.
सोशल नेटवर्क फेसबुक ने पहली बार एक ऐसा गेम लांच किया है जिसमें गेम खेलकर आप पैसे जीत सकते हैं.
यह एक तरह का जुआ कहा जा रहा है जिसमें भाग लेने के लिए आयु 18 साल से ऊपर होनी चाहिए.
फेसबुक के लिए यह ऐप (app) लंदन के ऑनलाइन गेमिंग आपरेटर बिंगो फ्रेंडज़ी ऐप ने तैयार किया है.
हालांकि अभी सिर्फ लंदन में फेसबुक इस्तेमाल करने वाले ही इस गेम का आनंद ले सकेंगे लेकिन फेसबुक इस्तेमाल करने वालों में भारत का नंबर तीसरा है इसलिए यहां भी आने वाले दिनों में यह गेम आ सकता है.
हालांकि फेसबुक की प्रवक्ता का कहना है कि बिंगो फ्रेंडज़ी के साथ फेसबुक ने संयुक्त उद्यम नहीं किया है.
उन्होंने बीबीसी से कहा, ‘‘ ऑनलाइन पैसे कमाने वाले खेल बहुत लोकप्रिय होते हैं. हम सिर्फ प्लेटफॉर्म दे रहे हैं एक गेमिंग कंपनी को कि वो सुरक्षित तरीके से फेसबुक का इस्तेमाल करे.’’
ब्रिटेन की सबसे बड़ी गेमिंग कंपनियों में से एक गेमसीज़ ही सन बिंगो और हर्ट बिंगो चलाती है.
अपनी प्रेस रीलिज़ में कंपनी ने कहा है कि इस्तेमाल करने वालों को वो चीज़ें भी मुहैया कराई जाएंगी जिससे उन्हें इस गेम की लत न पकड़े.












