राहुल गांधी ने क्यों पूछा, 'बीजेपी के लोगों को कुत्तों से क्या है ऑब्सेशन', क्या है पूरा मामला

सियासी कहानी की स्क्रिप्ट में कुत्ते का किरदार और दो विरोधी दलों के बीच शुरू हो जाए वार और पलटवार.

ऐसी कोई कहानी शायद उन लोगों को अजूबा नहीं लगेगी जो हालिया बरसों में भारतीय राजनीति की पटकथा के हिस्सों को सोशल मीडिया पर पढ़ते रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल ऐसी ही एक कहानी को लेकर हुए सवाल पर राहुल गांधी ने पूछ लिया, “ये बीजेपी के लोगों को कुत्तों से ऑब्सेशन (दीवानगी) क्या है? कुत्तों ने क्या बिगाड़ा है?”

इसके पहले राहुल गांधी से सवाल भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल से जुड़े नेता पूछ रहे थे.

इसमें एक नेता को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जवाब भी दिया और एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट उनके जवाब को लेकर ही ये कहानी वायरल हुई.

हिमंत ने जिन्हें जवाब दिया, एक्स पर उनका अकाउंट पल्लवी सीटी (@pallavict) नाम से है. उन्होंने अपने बायो में खुद को मुंबई बीजेपी की आईटी और सोशल मीडिया सेल का को-कन्वीनर बताया है. बायो के मुताबिक उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी फॉलो करते हैं.

बीजेपी नेता का राहुल गांधी पर आरोप

पल्लवी सीटी ने अपने एक्स अकाउंट से सोमवार (5 फरवरी) रात एक 13 सेकेंड का वीडियो पोस्ट किया.

इसमें राहुल गांधी एक कार की टॉप पर एक कुत्ते के साथ दिख रहे हैं. वो कुत्ते को बिस्किट ऑफ़र करते हैं, उसके बाद वही बिस्किट एक व्यक्ति को दे देते हैं.

वीडियो के साथ पल्लवी सीटी ने लिखा, “किस कदर बेशर्मी. पहले राहुल गांधी ने हिमंत बिस्वा सरमा (असम के मुख्यमंत्री) को अपने कुत्ते पिडी की प्लेट से बिस्किट खिलाया. फिर कांग्रेस अध्यक्ष (मल्लिकार्जुन) खड़गे जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं की तुलना कुत्ते से की. और अब शहजादा (राहुल गांधी) ने कुत्ते का नकारा हुआ बिस्किट एक पार्टी कार्यकर्ता को दिया. ”

पल्लवी ने सवाल किया, “अपने पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और वोटर्स के लिए उनके पास यही सम्मान है?”

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने क्या कहा?

कुछ देर बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पल्लवी की पोस्ट को रिपोस्ट किया और उस पर अपना जवाब लिखा.

हिमंत बिस्वा सरमा ने लिखा, “पल्लवी जी, न सिर्फ़ राहुल गांधी बल्कि पूरा परिवार मुझे वो बिस्किट नहीं खिला सका. मैं एक प्राउड असमिया और भारतीय हूं. मैंने खाने से इनकार कर दिया और कांग्रेस से इस्तीफ़ा दे दिया. ”

हिमंत बिस्वा सरमा के जवाब को अब तक चार हज़ार से ज़्यादा लोग रिपोस्ट कर चुके हैं. और लाखों लोगों ने इस वीडियो को देखा है.

बाद में पल्लवीसीटी ने ‘करेक्शन’ लिखकर एक पोस्ट किया.

उन्होंने लिखा, “राहुल गांधी ने अपने पालतू पिडी की प्लेट से बिस्किट ऑफ़र किया लेकिन हिमंता दा ने वो बिस्किट खाने से मना कर दिया; उनके लिए आत्म सम्मान ज़्यादा अहम था और उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी.”

इस बीच, बीजेपी के दूसरे नेता भी ये वीडियो पोस्ट करते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साध रहे थे.

वीडियो पोस्ट करते हुए बीजेपी आईटी सेल के इनचार्ज अमित मालवीय ने लिखा, “जिस पार्टी का अध्यक्ष और युवराज अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कुत्ते की तरह बर्ताव करे तो ऐसी पार्टी का लुप्त हो जाना स्वाभाविक है. ”

ऐसी तमाम सोशल पोस्ट का कांग्रेस के कार्यकर्ता भी जवाब दे रहे थे और पार्टी का पक्ष रख रहे थे.

राहुल गांधी ने क्या बताया

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान झारखंड से गुजर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी मंगलवार को इसे लेकर सवाल पूछा गया.

राहुल गांधी के मुताबिक जिस व्यक्ति को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं, वो कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं हैं और वो बिस्किट उन्हें कुत्ते को खिलाने के लिए दिया गया था.

राहुल गांधी ने कहा, “मैंने कुत्ते और उसके मालिक को बुलाया. वो बिल्कुल घबराया हुआ था. कांप रहा था. और मैंने जब उसको बिस्किट दिया, वो डर गया, तो मैंने उसको (बिस्किट) मालिक को दिया कि भैया आप दे दो, ये आपके हाथ से खा लेगा.”

उन्होंने कहा, “फिर मालिक ने उसको दिया वो खा गया. तो इसमें मतलब इश्यू (मुद्दा) क्या है?”

राहुल गांधी ने कहा, “वो कांग्रेस कार्यकर्ता कहां था?”

इसके बाद राहुल गांधी ने सवाल किया, “मतलब ये कुत्तों से ऑब्सेशन (जुनून) क्या है? ये बीजेपी के लोगों को कुत्तों से ऑब्सेशन क्या है? कुत्तों ने क्या बिगाड़ा है?”

कांग्रेस का जवाब

कांग्रेस की सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म्स की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल गांधी के जवाब को एक्स पर पोस्ट किया है. ये वीडियो 56 सेकेंड का है.

उन्होंने लिखा है, “56 सेकंड में फ़र्ज़ी 56 इंच वाले की पूरी फ़ौज परास्त. ”

इस बीच कांग्रेस के कई कार्यकर्ता कुत्ते के मालिक का वीडियो भी पोस्ट कर रहे हैं.

करीब 10 सेकेंड के इस वीडियो में दिख रहे व्यक्ति कहते हैं, “ये (कुत्ता) राहुल सर के साथ फोटो खिचाया है. देखिए उसको बिस्किट दिया गया है.”

प्रीतेश शाह नामक यूज़र ने 14 सेकेंड का एक वीडियो पोस्ट किया है.

उन्होंने लिखा है, “यहां है रियल वीडियो.”

14 सैकेंड के इस वीडियो में राहुल गांधी के साथ कार की टॉप एक छोटा कुत्ता नज़र आता है. राहुल गांधी कुत्ते के मुंह के करीब बिस्किट ले जाते हैं. कुत्ता बिस्किट नहीं खाता है तब वो बिस्किट एक व्यक्ति को देते हैं और उससे हाथ मिलाते हैं. वो व्यक्ति राहुल गांधी से कुछ कहता दिखाई देता है.

पहले भी हुई है बहस

राहुल गांधी और हिमंत बिस्वा सरमा पहले भी कुत्ते से जुड़ी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में रहे हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 29 अक्टूबर 2017 को अपने पालतू कुत्ते को बिस्किट खिलाते हुए ट्विटर(अब एक्स) पर एक वीडियो पोस्ट किया था.

14 सेकंड के इस वीडियो में राहुल गांधी अपने पालतू कुत्ते (पिडी) की नाक पर बिस्किट का टुकड़ा रखते हैं और चुटकी बचाकर उसे खाने का इशारा करते हैं, पिडी नाक पर रखा बिस्किट उछालता है और मुंह में लपक लेता है.

राहुल ने अपने पालतू कुत्ते पिडी की तरफ़ से लिखा, "लोग अक़्सर पूछते हैं कि इस आदमी (राहुल गांधी) के लिए कौन ट्वीट करता है... तो मैं सभी के सामने हाज़िर हूं... यह मैं हूं... पिडी... मैं उन्हीं की तरह स्मार्ट (स्माइली) हूं. देखिए मैं एक ट्वीट के साथ क्या सकता हूं... उप्पस...ट्रीट के साथ!"

राहुल गांधी के इस पोस्ट पर उस समय असम में बीजेपी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे हिमंत बिस्वा सरमा ने लिखा, "राहुल गांधी सर, मुझसे बेहतर इसे कौन जान सकता है. मुझे अभी भी याद है जब हम असम के गंभीर मुद्दों पर आपसे चर्चा करना चाहते थे, तब आप इसे (कुत्ते को) बिस्किट खिलाने में व्यस्त रहते थे."

हाल, में जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा असम से गुजरी थी, तब उनके और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी.

जनवरी में असम पुलिस ने राहुल गांधी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जोराबाट में आगे बढ़ने से रोक दिया था. इसके बाद मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य की पुलिस को राहुल गांधी के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने को कहा था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)